ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हाईस्कूल मैदान में हुआ शुभारंभ
पत्थलगांव, । यहां के हाईस्कूल मैदान मे एक बार फिर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्टार क्लब के तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज दिन रविवार से शुभारंभ होगा,इस प्रतियोगिता मे क्षेत्र की दो दर्जन से भी अधिक टीमों के भाग लेने की बात कही जा रही है। स्टार क्लब के युवक बंटी सिन्हा,रत्नेश ओझा,रोहित सिंह,कुणाल यादव,आयुष यादव,आदर्श मिश्रा,सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि दिन रविवार से शुरू हो रही ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे अब तक एक दर्जन से भी अधिक टीमो ने अपनी इंट्री करा ली। उन्होने बताया कि निर्धारित टीमो के बीच का फिक्सर तैयार किया जा रहा है,उन्होने बताया कि हाईस्कूल मैदान मे होने वाली इस प्रतियोगिता के विजेता को ट्रॉफी के साथ 44 हजार 444रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। वही उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 22 हजार 222 रूपये का दूसरा पुरस्कार दिया जायेगा,उसके अलावा आकर्षक उपहार मैन ऑफ द सीरीज,मैन ऑफ द मैच,हैट्रिक सिक्स,हैट्रिक विकेट,बेस्ट बॉलर,बेस्ट बेटस्मैन का उपहार भी सुनिश्चित किया गया है,इन दिनो शहर मे इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उल्लास का माहौल बना हुआ है। लंबे समय के बाद क्रिकेट प्रेमियो को हाईस्कूल मैदान मे क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लेते देखा जायेगा। स्टार क्लब के युवको द्वारा प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गयी है,दिन रविवार को पहला शो मैच शहर की सबसे पुरानी एवं प्रसिद्ध पी.सी.सी एवं गोल्डन क्लब के बीच कराया जायेगा। दोनो ही टीमो मे पुराने वरिष्ठ खिलाडी एक बार पुन: अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। पहला शो मैच दस ओवरो का निर्धारित किया गया है। यह मैच आयोजको द्वारा क्रिकेट खेल के पुराने दिनो की यादो को ताजा करने के लिए दो धुरंधर टीमो के बीच आयोजित किया है,इस कारण शहर मे और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।