https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दिव्यांग बच्चों का प्यार और बुजुर्गों का आशीर्वाद ही मेरा उपहार:अजय

गरियाबंद । कहते है बरगद की पेड़ की उम्र 250 वर्षों का होता है पर बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके साथ 7 जन्मो तक साथ नहीं छोड़ता,बुजुर्गों का आशीर्वाद अनमोल होता है दिल से आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात होती है,ये वो बुजुर्ग है शायद जिन्हे उनके अपनों ने भी अपनाया नहीं , पर आज नगर का एक उभरता युवाक अजय रोहरा ने अपना जन्मदिन इनके साथ एक परिवार के सदस्य की तरह मनाया और उन सबको ये विश्वास भी दिलाया की भविष्य में अगर कभी भी किसी चीज की जरूरत हो , कोई दिक्कत हो वो उनसे सीधे संपर्क उनसे संपर्क करे सियान सेवा सदन आश्रम में वृद्धजनो के साथ भाजपा के युवा नेता अजय रोहरा ने जन्मदिन मनाया इस मौके पर आश्रम में उपस्थित वृद्धजनो ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया इसी कड़ी में आज जन्मदिन के मौके पर अजय रोहरा जिला अस्पताल पहुचे वहाँ मरीजों से मिले उनका कुशलक्षेम जाना और फल वितरण किया इसके पश्च्यात कोकड़ी एवं गरियाबंद स्थित दिव्यांग स्कूल के होनहार बच्चों के साथ केक काटा बच्चों को टाफिया और मिष्ठान बाटा वही बच्चों ने अजय के जन्मदिन पर कविता भी सुनाया दिव्यांग बच्चों के बीच अजय रोहरा एक परिवार की तरह अपना जन्मदिन मनाया । अजय रोहरा प्रारंभ से ही युवाओं के बीच लोकप्रिय रहे है साथ ही अपने मित्रों के सुख-दुख में पहुंचकर उनके समस्याओं को हल करने के लिए सदैव आगे रहे हैं यही वजह है कि आज उनके जन्मदिन पर सैकड़ो की संख्या में गरियाबंद के प्रत्येक वार्ड में केक काटा गया।

Related Articles

Back to top button