https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बस में युवती से छेड़छाड़ के बाद परिजनों ने स्थानीय बस स्टैंड में किया खूब हंगामा

पत्थलगांव । रायपुर से छुटकर जशपुर तक जाने वाली शिवनाथ बस में एक स्थानीय युवती के साथ छेडखानी की घटना के बाद उसके परिजनो ने यहा के बस स्टैन्ड मे कई घंटो तक जमकर हंगामा किया,जिसके बाद बस मे सवार यात्री घंटो तक परेशान होते रहे बाद मे पुलिस ने बस को यहा के थाना लाया गया,जहा आपसी सुलह के बाद बस को अपने गंतब्य की ओर रवाना कर दिया गया। बताया जाता है कि युवती रायपुर से पत्थलगांव आने के लिए शिवनाथ बस मे सवार हुयी थी,इस बीच सारंगढ रायगढ के बीच मे युवती के साथ एक मनचले युवक ने छेडछाड की घटना को अंजाम दिया,इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक रास्ते मे ही कही उतर गया था,इस घटना की जानकारी युवती ने अपने परिजनो को रास्ते से ही बता दी थी,जिसके बाद युवती के परिजन बस आने से पहले ही यहा के बस स्टैन्ड मे बस का इंतजार कर रहे थे,पहले तो बस के परिचालक द्वारा युवती के साथ छेडछाड की घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी,परंतु बस के थाना पहुंचने पर पता चला की किसी सवारी ने ही युवती के साथ छेडछाड की थी,इस घटना के बाद परिजन काफी आक्रोश मे थे। उन्होने यहा के बस स्टैन्ड मे कई घंटे तक बस को रोके रखा,जिसके कारण बस मे सवार दर्जनो यात्री परेशान होते रहे। बाद मे पुलिस की दखल अंदाजी के बाद बस अपने गंतब्य की ओर रवाना हो सकी। हालांकि इस घटना ने बस मे अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्रियो की सुरक्षा पर सवाल खडा कर दिये है। देर रात चलने वाली बसो मे इस तरह की घटना होना महिलाओ की सुरक्षा मे सेंध लगाने के समान है। राज्य शासन एवं परिवहन विभाग मे महिलाओ की सुरक्षा के मददेनजर कुछ साल पहले यात्री बसो मे सी.सी.टी.वी कैमरा लगाना अनिवार्य किया था,परंतु समय के साथ-साथ बस परिचालको ने परिवहन एवं शासन के इस निर्देश को दरकिनार कर दिया है। यही कारण है कि देर रात चलने वाली बसो मे अक्सर महिलाओ को अपनी सुरक्षा के प्रति चिंता सताती है।।

Related Articles

Back to top button