पांडातराई में गुरु गोविंद सिंह के नाम से बनेगा चौक:फिरोज खान
कवर्धा । पांडातराई,नगर पंचायत पांडातराई में आज सिख समाज के द्वारा विशेष रुप से गुरु गोविंद सिंग के नाम से एक चौक निर्माण करने की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान के समक्ष रखा गया । फिरोज खान ने सिख समाज के द्वारा किए गए मांग पर अपनी सहमति प्रदान की इसके साथ ही गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर भी प्रकाश डाला ।ज्ञात हो की गुरु गोबिंद सिंग महाराज के चारो साहिबजादे के शहीदी दिवस के अवसर में सिख महिला समिति पांडातराई के द्वारा जप जी साहिब और चौपाई साहिब पाठ तथा गुरु का लंगर आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पांडातराई फिरोज खान जी ने कहागुरु गोबिंद सिंह जी सर्वोच्च बलिदान की प्रतिमूर्ति हैं. उन्होंने जहां अपने उपदेशों से लोगों को धर्म का मार्ग दिखाया है, वहीं अपने कर्मों से सर्वोच्च आदर्श स्थापित किया है. धर्म रक्षा के लिए उन्होंने अपने परिवार को कुर्बान कर दिया. उनके चार बेटे धर्म रक्षा के लिए ही शहीद हो गए. ऐसी मिसाल कम ही देखने को मिलती है. गुरु गोबिंद सिंग के त्याग एवं बलिदान की अमर गाथा सुनकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है कि हमारे देश की मिट्टी में ऐसे जाबांज सपूतों ने जन्म लिया इस अवसर पर सिख समाज की महिलाओं द्वारा नगर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए श्री गुरुगोबिंद सिंग चौक निर्माण की मांग भी नगर पंचायत अध्यक्ष से की अध्यक्ष महोदय ने तत्काल उस मांग को पूरा करने की बात कही ।सिख महिला समिति की अध्यक्ष कमलेश कौर ने बताया कि चारो साहिबजादों का धर्म और मानवता के लिए दिया गया बलिदान सदैव हिंदुस्तान याद रखेगा इस अवसर पर शास अटल बिहारी बाजपेई महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भीषण चंद तिवारी प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र मानिकपुरी उप अभियंता राजेश पत्थर नीरज सलूजा के साथ सिख समाज की उपस्थित थे ।