https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एनएमडीसी की एलवी पदों पर होने वाली भर्ती स्थगित 

एंकर । एनएमडीसी की एलवी की फिजिकल टेस्ट निरस्त करने की मांग स्थानीय आदिवासी युवाओं द्वारा किये जाने पर मामले की गंभीरता को देखते बचेली एसडीएम की मध्यस्थता में एनएमडीसी गेस्ट हाउस में संयुक्त पंचायत संघर्ष समिति और एनएमडीसी किरंदुल बचेली के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें समिति के सदस्यों ने परीक्षा में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने और जांच का खुलासा नही करने फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाये जाने पर नाराजगी जाहिर किया। संयुक्त पंचायत मोर्चा के बैनर तले बुधवार को होने वाले एल 1 की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण का विरोध करने की चेतावनी दी थी । जिसके बाद महासभा द्वारा 28 ,12 ,2022 को भांसी आईटीआई में होने वाली फिजिकल टेस्ट को रुकवा दिया। एवं एनएमडीसी द्वारा भांसी आईटीआई के मेन गेट पर फिजिकल टेस्ट स्थगित करने का पंपलेट भी लगा दिया गया। जिसके बाद एनएमडीसी फील अटेंडेंस एल 1 की फिजिकल टेस्ट देने आए अभ्यार्थी नाराज होकर वापस लौट गए। समिति के सदस्यों का कहना है कि एनएमडीसी शासन-प्रशासन को स्थानीय आदिवासी बेरोजगारों की परवाह नहीं है रोस्टर का पालन किए बिना मनमाने तरीके से भर्ती की जा रही है जिसका हम विरोध करते हैं। वहीं कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरपंचों का कहना है कि जो हुआ गलत हुआ अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट देने से रोकना गलत है ज्यादातर युवा दंतेवाड़ा जिले के ही निवासी है सभी लोकल है जितने भी परीक्षार्थी आए हैं कोई बाहर का नहीं है। जितने भी अभ्यार्थी आए हुए थे । 2021 से एनएमडीसी रु1 के लिए फॉर्म भरे थे। जो 2023 तक पहुंच चुका है लेकिन इनकी भर्ती नहीं हो पाई है। ऐसे में कई समाज के लोग राजनीति करके लोकल युवाओं के भविष्य को खराब कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button