https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से रजनी सतीश चौरे पहुंच रहे जनता के बीच, मिल रहा है समर्थन

राजिम । पांडुका जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी रजनी सतीश चौरे लगातार जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने आम जनता से अपील कर रहे हैं तो वहीं आम जनता भी उम्मीदवार को अपने बीच पाकर बहुत ही उत्साहित हैं बता दें कि कल जिला पंचायत क्षेत्र क्र 5 में रजनी सतीश चौरे का दौरा कार्यक्रम पीपरछेड़ी, मडेली, जरगांव, रवेली, डगनबाय, तुमगांव, खटी, ओनवा, लोहझर, तिलयदादार, खेरझिटी, हरदी, गिद्धनी, पडऱीपानी गांवों में किया गया लगातार सघन जनसंपर्क एक-एक घरों तक पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने लोगों से अपील करने एवं लोगों के बीच प्रत्याशी को देखकर जनता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं बता दे कि क्षेत्र से केवल दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और दोनों के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है हालांकि फैसला आम जनता के हाथों में हैं कि किसको अपना प्रतिनिधि चुनेंगे।

Related Articles

Back to top button