https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

खरसिया में 6 जनवरी को निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

खरसिया। स्व. गुलाबचंद, गोदावरी देवी, ओमप्रकाश, सजन एवं मुकेश कबूलपुरिया की स्मृति में फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रायगढ़ के द्वारा दिनांक- 6 जनवरी, दिन- शुक्रवार, समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, स्थान- जानकी धर्मशाला खरसिया में निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रायगढ़ के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क सेवाएं दी जावेगी।

उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर आयोजन में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपेश श्रीवास्तव, पाचन तंत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव त्रिपाठी, छाती एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. मनदीप सिंह टुटेजा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. तरनी बोथरा, जनरल सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप दडमल एवं दंत चिकित्सक डॉ. अनिंदिता पुरकायास्था उपलब्ध रहेंगे। समस्त नगरवासियों से अपील है की उक्त स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेवें।

निःशुल्क जांच शिविर के लिए संपर्क करें :

संजय कबुलपुरिया- 9926119928
अनिल कबूलपुरिया- 9826667828
श्याम कबुलपुरिया- 9109433703
अग्रवाल सायकल- 9926175752
अग्रवाल स्टील- 9826534153
सजन ट्रेडिंग कंपनी- 8982127383
संस्कार खिलौना- 9617830326
दीपक मेडिकल- 9826399949
पदमावाती हॉस्पिटल- 8305913136

Related Articles

Back to top button