https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

न्यौता भोज में स्वादिष्ट भोजन पाकर बच्चों के खिले चेहरे

पत्थलगांव । आत्मानंद स्कूल के बच्चो को जब आज न्यौता भोज के तहत आमंत्रित कर उन्हे स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया तो उनके चेहरे खुशी से खिल गये। बच्चे तरह-तरह का पकवान खाकर बेहद खुश नजर आ रहे थे,आत्मानंद स्कूल की प्राचार्या श्रीमती तनु ठाकुर ने न्यौता भोज आमंत्रित किया था। दरअसल आज न्यौता भोज का आयोजन श्रीमती तनु ठाकुर के ससुर प्रभुचरण सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित किया गया था,जिसे संपन्न कराने के लिए तनु ठाकुर के अलावा उनके पति ओम सिंह ठाकुर भी न्यौता भोज मे शामिल हुये। दरअसल यह परंपरा शासन के निर्देश के बाद लगभग हर स्कूलो मे संपन्न करायी जा रही है,जिससे बच्चे एक दिन बेहद स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार पाकर खुश नजर आ रहे है। प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत न्यौता भोज आमंत्रित किया जाता है,आत्मानंद स्कूल मे आयोजित इस आयोजन मे स्कूली बच्चो के अलावा जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता भी मौजुद थे,सभी ने एक छत के नीचे बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनो का लुफ्त उठाया। स्कूल मे पदस्थ खेल शिक्षक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि न्यौता भोज का आयोजन प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत किया जा रहा है। उनका कहना था कि न्यौता भोज एक तरह से शिक्षक एवं विद्यार्थी के बीच सामंजस का अनुठा प्रयास साबित हो रहा है,उनका कहना था कि एक दिन सम्मलित रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर भोजन करने से बच्चे बेहद उत्साहित है,शिक्षा के साथ-साथ उन्हे सामाजिक गतिविधियों के बारे मे भी जानकारी मिल रही है। प्राचार्या श्रीमती तनु ठाकुर का कहना था कि अक्सर लोग अपने खुशी के पर्व को परिवारजनो के साथ मनाकर या बिताकर स्वयं की खुशियां कुछ के बीच ही समेट लिया करते थे,परंतु प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत शासकीय स्कूलो मे होने वाले न्यौता भोज के बाद परिवार की खुशियंा अनेक लोगो के साथ मिलकर बांटी जा रही है।

Related Articles

Back to top button