https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शराब की अवैध तस्करी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और नकदी जब्त

सिमगा । सिमगा टी आई अमित कुंमार तिवारी ने जानकारी में बताया है कि मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जरिये मुखबिर सूचना मिला की दामाखेड़ा तरफ दो व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ले जा रहे है कि सूचना पर दामाखेड़ा ओव्हर ब्रिज के पास हमराह स्टाफ व गवाहन के मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में आते दिखे जिसे रोक कर नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम शैलेंद्र डहरे पिता गणेशराम डहरे उम्र 27 साल साकिनान अकलतरा थाना सिमगा तथा पीछे बैठा हुआ व्यक्ति अपना नाम गणेशराम डहरे पिता सुखचंद डहरे उम्र 50 साल साकिन अकलतरा थाना सिमगा का रहने वाला बताये मोटर सायकल के बीच में एक काला रंग का बेग रखा था जामा तलाशी करने पर आरोपीगण के पास एक काले रंग के बेग में 42 पाव देशी मसाला शराब प्रत्येक पाव में 180 एमएल भरी हुई जुमला 7.560 बल्क लीटर कीमती 4620 रूपये रखे होना पाया गया उक्त शराब एवं मोटर सायकल हीरो ग्लेमर क्रमांक सीजी22-टी-2104 कीमती 35000 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाह 25 दिसम्बर को जप्त किया गया आरोपीगण का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना सबूत पाकर आरोपीगण को गिरफ्तारी का आधार बताकर 25 दिसम्बर को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपीगण के विरूद्ध मौके पर देहाती नालसी 589/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया।  उक्त कारवाही में प्रधान आरक्षक रोशन मारकंडे आरक्षक धर्मेंद्र यादव आरक्षक प्रवीण वर्मा का अहम भूमिका रहा है।

Related Articles

Back to top button