https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आंधी-तूफान के कारण बाधित विद्युत सेवा को अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल सुधारा गया

भाटापारा । जिले में गुरुवार के शाम को आई तेज आँधी तूफान ने जनहित सेवाओं में महत्वपूर्ण विद्युत सेवा को कुछ देर के लिये ठप्प कर दिया था। तेज आँधी तूफान ने कसडोल संभाग अंतर्गत 132/33 के व्ही उपकेन्द्र सेल से निकलने वाली 33 के व्ही विद्युत लाइनों को खासा नुकसान पहुंचाया। इस उपकेन्द्र से निकलने वाली 33 के व्ही बरपाली फीडर का पोल टूट गया और दूसरी 33 के व्ही पचरी फीडर के 8 स्पान के तार टूट कर नीचे गिर गए, जिसके कारण क्षेत्र के 5 नग 33/11 के व्ही उपकेंद्र बन्द हो गए और रात्रि में क्षेत्र के 144 ग्रामो एवं 3 नगर पंचायतों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनहित सेवाओं में तत्परता के साथ निष्ठापूर्वक कार्य करने के निर्देश हैं जिसके परिपालन में विद्युत कंपनी के चैयरमेन पी दयानंद एवं प्रबंधक निदेशक राजेश कुमार शुक्ला द्वारा क्षेत्रीय अमलो को विद्युत बहाली हेतु सभी कार्य तत्परता से करने हेतु निर्देशित है।
इसी तारतम्य में बलौदाबाजार वृत्त के अधीक्षण अभियंता जी पी अनन्त के निर्देशन में एवं आर के साहू कार्यपालन अभियंता के नेतृत्व में कसडोल संभाग की टीम द्वारा रात्रि में टूटे पोल बदलने एवं तार जोडऩे का काम किया गया। रात्रि लगभग 2बजे पोल गाडऩे का काम पूरा किया गया किंतु तेज आँधी के साथ आकाशीय बिजली ने विद्युत लाइन के 12 से 15 स्थानों के पिन इंसुलेटर खऱाब कर दिये थे जिसे बदले बगैर विद्युत आपूर्ति बहाल नही की जा सकती। सुबह 9 बजे तक 3 उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति चालू की गई और लगभग 12 बजे सभी उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी।

Related Articles

Back to top button