https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राम-भरत प्रसंग का मर्म जानकर भावुक हुए भक्त

रामकथा का दूसरा दिन
भिलाई । प्रभु श्रीराम के अनुग्रह एवं सतगुरु स्वामी शिवानंद की कृपा से शिवानंद योग निकेतन नेहरू नगर द्वारा राम कथा की कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर के परिसर में भक्तिमय माहौल में जारी है।यहां विराजमान कथा व्यास पंडित नीलमणि दीक्षित नित्य सत्संग परिवार दमोह मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन भक्तों को राम-भरत प्रसंग का मर्म बताया। जिसमें रामजी की अयोध्या वापसी के लिए अनुरोध करते भरत की दशा को उन्होंने भक्तों के बीच रखा। इस प्रसंग में श्रोता भी बेहद भावुक हो गए। राम कथा के दूसरे दिन रविवार को मदन मोहन त्रिपाठी दंपति ने पूजन किया, इसके उपरांत विधिवत कथा प्रारम्भ की गयी।नरेश खोसला ने विधिवत रामायण का पूजन व पंडित नीलमणि का पुष्प माला से स्वागत किया। कथा वाचक पं. नीलमणि ने भरत चरित्र पर बेहद विस्तार से चर्चा की। जिसमे भरत द्वारा राम जी से वन में प्रजा के साथ वनवास से अयोध्या वापस लाने हेतु प्रस्थान किया गया। इस प्रसंग का मार्मिक वर्णन पं. नीलमणि ने किया जिससे सभी श्रोताओं की आँखें भर आईं। अंत में आरती कर पूजा कर समापन हुआ। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। आयोजन में 30 दिसंबर तक रोजाना मध्यान्ह 3 बजे से शाम 6 बजे तक राम कथा जारी रहेगी, जिसमें कथा व्यास पंडित नीलमणि दीक्षित विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से भक्तों के सम्मुख कथा वाचन करेंगे। शिवानंद योग निकेतन भिलाई के गोपाल दुबे ने समस्त राम भक्तों से इस अवसर पर पुण्य लाभ लेने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button