अवैध कब्जे पर पांडातराई नपाध्यक्ष ने चलवाया बुलडोजर
कवर्धा। नगर पंचायत पांडातराई के अतिक्रमणकारियों में साफ तौर पर भय दिखाई दे रहा है । दरअसल इन दिनों नगर पंचायत पांडातराई को अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे पर अब सीधा बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जा रही है जिससे आम जनों को आवागमन में सुविधा को मिलेगी ,साथ ही दुर्घटनाओ को भी रोका जा सकेगा । हम आपको बता दें कि नगर पंचायत पांडातराई में कई विकास कार्य प्रस्तावित है जिसे लेकर शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है । पिछले कई वर्षों से लोग मुख्य स्थानों पर अतिक्रमण कर के बैठे हुए थे लेकिन अब अतिक्रमणकारियों में बुलडोजर का भय बना हुआ है । इसके साथ ही आगे भी कार्रवाई की जाएगी जिसे पहले से ही तय कर लिया गया है और बहुत जल्द अतिक्रमणकारियों को अपने स्थान को छोड़कर भागना पड़ेगा । यहां अतिक्रमण विकास कार्यों के लिए अवरोधक की तरह साबित हो रहा था जिसके चलते नगर विकास में भी दिक्कते आ रही थी वही अब कार्यवाही के बाद अब बहुत जल्द नगर पंचायत विकास की ओर तेजी से अग्रसर होगा । जिसका पूरा लाभ आम जनता को मिल सकेगा वही आगे की कार्यवाही के लिए रूप रेखा भी तैयार की जा चुकी है । ज्ञात हो की अतिक्रमणकारियो के विरूद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए नगरपंचायत पांडातराई ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की नगर के मुख्य मार्ग के कई स्थानों अतिक्रमण मुक्त कराया ।। बताना लाज़मी होगा कि नगर पंचायत पांडातराई के अस्तित्व में आने से पूर्व ही नगर के कई प्रमुख स्थानों पर लोगो द्वारा अवैधानिक कब्जा किया गया था जिसे नगर अध्यक्ष बनते ही फिरोज खान ने संज्ञान में लेते हुए उक्त स्थलों को चिन्हांकित कर उनको अतिक्रमण मुक्त कराने खुद को संकल्पित किया,जिसके तारतम्य में विगत 10 दिनों में अध्यक्ष फिरोज खान द्वारा विभिन्न स्थलों को जिन्हें विकास कार्यो के प्रयोजन में लिया जा सके अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया ।जिनमे मुख्यत: चौपाटी के लिए चिन्हांकित स्थल,मड़मडा मार्ग, चिकन दुकानों को जो मुख्य मार्ग पर संचालित थे प्रशासन और पुलिस के सहयोग से रिक्त कराया गया है । एक ओर जहां इन अतिक्रमण से बाधित रास्तो पर आवागमन सुगम होने से नगर सहित आस पास के राहगीर सहित गन्ना किसानो को अति प्रसन्न हैं, वही अध्यक्ष फिरोज खान को जनता बुलडोज़र बाबा के नाम से नई पहचान दे रहे हैं 15 वर्षो बाद बड़े पैमाने पर आवश्यक स्थलों के अतिक्रमण मुक्त होने से आमजनों ने नगर अध्यक्ष को सहर्ष धन्यवाद ज्ञापित किया ।साथ ही अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि आने वाले समय मे जल्द से जल्द वार्ड क्रमांक 2,3 में कॉलेज पहुँच मार्ग एवम वार्ड 10 में भी अतिक्रमणकारियों से काबिज स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है जिससे विभिन विकास कार्यों को मूर्तरूप दिया जा सके ।