https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा विजय कुमार होता ने उपजेल बीजापुर का किया निरीक्षण

बीजापुर । श्री विजय कुमार होता, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा, जिला-द0ब0दतेवाड़ा (छ0ग0) के द्वारा श्री संतोष तिवारी, न्यायाधीश कुटूम्ब न्यायालय दंतेवाड़ा एवं श्रीमत्ति अपुरवा दांगी, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण दंतेवाड़ा तथा श्री ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर/अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति बीजापुर, की उपस्थिति में जिला बीजापुर के न्यायिक अभिरक्षा उप जेल बीजापुर का निरीक्षण किया गया।विजय कुमार होता अध्यक्ष, जिला विधिक सहायता प्राधिकरण दंतेवाड़ा द्वारा श्री अश्वनी कुमार शुक्ला, सहायक जेल अधीक्षक बीजापुर की उपस्थिति में उप जेल बीजापुर, में विचाराधीन बंदियों से मुलाकात कर उनके प्रकरणों से संबंधित कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु विस्तृत जानकारी देते हुये, विचाराधीन बंदियों को विधिक अधिकारो से अवगत कराया गया तथा उन्हे सुप्रीम कोर्ट के प्रावधान के तहत् विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क पैरवी करने हेतु वकील की सुविधा के बारे में बताया गया तथा विचाराधीन बंदियों को प्रकरण के प्रत्येक पेशी तिथि को न्यायालय में उपस्थित किये जाने अथवा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचाराधीन बंदियों का न्यायालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु सहायक जेल अधीक्षक, उप जेल बीजापुर को निर्देशित किया गया तथा विचाराधीन बंदियों के समस्याओं को सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विचाराधीन बंदियों द्वारा पूछे गये प्रश्नो का जवाब देते हुये उन्हे अपराधिक कृत्यो से दूरी बनाते हुये भविष्य में समाज में सामान्य जीवन जीने हेतु मार्ग-दर्शन दिया गया।विजय कुमार होता द्वारा श्री जागेश्वर कौशल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर, श्री अभिशेख तम्बोली, डिप्टी कलेक्टर बीजापुर की उपस्थिति में जिला बीजापुर में सत्र न्यायालय हेतु एवं न्यायाधीश आवास हेतु विभिन्न स्थलो को अवलोकन किया गया, साथ ही न्यायालयीन कर्मचारियों हेतु न्यू जे.ई.डी. कॉलोनी मांझीगुड़ा बीजापुर में नवनिर्मित आवासों का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने तथा न्यायालयीन कर्मचारीयों को आबटिंत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री विजय कुमार होता सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रकांत गवर्ना, डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल, श्री अभिशेख तम्बोली, डिप्टी कलेक्टर बीजापुर एवं समस्त उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारीयों के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अर्न्तगत वृक्षारोपण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button