https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पर्यटन स्थलों में उमडऩे लगी सैलानियों की भीड़

दंतेवाड़ा । चंद दिनों बाद ही पुराने साल की विदाई व नये साल का आगाज होने वाला है। इसके चलते इन दिनों दक्षिण बस्तर के पर्यटन स्थलों में भारी भीड़ उमडऩे लगी है। इधर बच्चों की शीतकालीन छुट्टी भी शुरू हो चुकी है। इस लिहाज से भीड़ और भी ज्यादा बढ़ गयी है। सपरिवार लोग पर्यटन स्थलों को निहारने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु प्रदेश के कोने कोने से शक्तिपीठ दंतेवाड़ा पहुंच मांई दंतेश्वरी के दर पर मत्था टेक परिवार में सुख शांति एवं देश की सलामती एवं तरक्की के लिये दुआ मांग रहे हैं। मांईजी के मंदिर में श्रद्धालुओं की हर रोज भारी भीड़ उमड़ रही है।
शीतकालीन अवकाश होने से भारी तादात में सैलानी प्रतिदिन धर्म नगरी दंतेवाड़ा के पर्यटन स्थल घुमने एवं मांई दंतेश्वरी देवी के दर्शन पूजन के लिए दंतेवाड़ा नगरी पहूंच रहे हैं। बता दें कि दंतेश्वरी देवी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर देश के 52 शक्तिपीठों में से एक है। बीते सप्ताह भर से सैलानियों के यहां पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। मांईजी के मंदिर में उत्सव सा नजारा देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु हर वर्ष साल के गुजरने एवं नए साल के अवसर पर माईजी से आर्शीवाद लेने दंतेवाड़ा पहुंचते हैं। बच्चों की एक सप्ताह की छुटिटयां शुरू होने से इसका फायदा उठाते हुए लोग परिवार समेत दूर दराज क्षेत्रों से पर्यटक यहां पहूंच रहे हैं। प्रतिदिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है। मांईजी के दर्शन पूजन कर सैलानी बारसूर, ढोलकल, हांदावाड़ा, फूलपाढ़, बैलाडिला, समलूर, गोदगोदा, सातधार, तिरथगढ़, कुटुम्बसर, पोंदुम जलप्रपात, तूलार आदि पर्यटन स्थलों की ओर रूख कर रहे हैं। सैलानियों के भारी तादात में पहुंचने से यहां के व्यवसायी भी गदगद हैं। सैलानियों के आने से होटल व्यवसायियों की चांदी हो गई है। पूजा सामग्री दुकानों में भी अच्छी खासी ग्राहकी देखी जा रही है। आलम यह कि इन दिनों शहर के दोनों दंतेश्वरी धर्मशालाएं, मधुबन होटल, अनुराग लॉज, एवं बस स्टेंड स्थित रैन बसेरा के कमरे सैलानियों से अटे पड़े हैं। धर्मशालाओं में साफ सफाई समेत कई प्रकार की अव्यवस्थाओ एवं बुनियादी सुविधाए नहीं मिलने से सैलानियों को ठहरने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button