गडकरी ने क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग-१३० के रूप में दिया अनमोल उपहार: केदार
नारायणपुर । मीडिया को जारी बयान मे पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा की केंद्रिय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी द्वारा बस्तर की जनता विशेषकर नारायणपुर के क्षेत्रवासियो को राष्ट्रीय राजमार्ग १३०-ष्ठ के रूप मे एक अनमोल उपहार दिया है जो प्रथम चरण मे कोंडागांव से नारायणपुर राशि ३२२.४० करोड़ रुपये व दुतीय चरण मे नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक राशि २०७ करोड़ रुपये की लागत से सड़को का निर्माण होग़ा। यह राजमार्ग जिले के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा, उन्होने आगे बताया कि श्वक्कष्ट के तहत इस राजमार्ग का निर्माण प्रस्तावित है जिससे कम लागत तथा कम समय मे बेहतर गुणवत्रा की सड़को का निर्माण केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा करवाया जा रहा है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग १३०-ष्ठ के निर्माण मे संभावित भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लेट लतीफी और गुणनचाहीन निर्माण पर रोक लगेगी।कोंडागांव से निकलकर नारायणपुर जिले के अतिसंवेदन शील क्षेत्रों से होकर यह सड़क महाराष्ट्र को नारायणपुर जिले से जोडने का कार्य करेगी जिससे क्षेत्रवासियों को विकास के नए अवसर प्राप्त होंगे,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश के सुदूर क्षेत्रो, वनवासी अंचलों तक कनेक्टिविटी बढानें के लिए बड़े स्तर पर सड़को का निर्माण करवाया जा रहा है २०२१-२२ मे केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रतिदिन ३६.५ ्यद्व राजमार्गो का निर्माण करवाया गया तथा कुल १३३२७ किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण केवल एक वर्ष के भीतर करवाया गया जो एक रिकॉर्ड है।आगे केदार कश्यप ने कांग्रेस सांसद बैज पर कटाक्ष करते हुए कहा इनके पास राज्य सरकार की उपलब्धि दिखाने को कुछ नही है इसलिए वो केंद्र सरकार के कार्यो का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।बल्कि बैज को भुपेश बघेल की घोषणाओ को पुरा कराने का काम करना चाहिए न की केंद्र सरकार के कामो की वाहवाही लुटना चाहिए। प्रदेश सहित क्षेत्र का जनमानस कांग्रेस सरकार के ४ वर्षो के कार्यकाल मे इनकी कथनी व करनी को देख चुका है।आगामी होने वाले २०२३ के चुनाव मे इनके बहकावे मे आने वाला नहीं है।आगे केदार कश्यप ने कहा कि उन्हें यह उम्मीद है कि राष्ट्रीय राजमार्ग १३०-ष्ठ का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो पाएगा जिससे आवागमन की सुविधा बढ़ेगी व क्षेत्र का विकास होगा।