https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

साहू समाज सामाजिक समरसता का भाव रखता हैं : विपिन साहू

राजिम । छत्तीसगढ़ साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं दूग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि लोग जब कोई भी मेला हो पहुंचते हैं तो उन्हें भोजन, शीतल ठंडा पानी और छांव की जरूरत पड़ती हैं। ये सब मिल जाता हैं तो स्वाभाविक रूप से शांति का एहसास होता हैं। उन्होंने कहा कि साहू समाज का हृदय बहुत बड़ा हैं। हर समाज के लोगो का सम्मान करना जानता हैं। सामाजिक समरसता का भाव रखता हैं। मुझे बहुत ही प्रसन्नता होती हैं कि राजिम माघी पुन्नी मेले में आने वाले कई हजारो-हजार लोगो को साहू समाज व राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति माघ पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक अपने पंडाल के नीचे पूरे 15 दिन स्वच्छ और साफ मन से भोजन कराता हैं। मेले में आए लोग भोजन कर तृप्त हो जाते हैं। यहां भोजन के साथ ही दो पल विश्राम के लिए छांव मिल जाता हैं। ये हमारे संस्कार और संस्कृति में शामिल हैं। बुधवार को दोपहर दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू व पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने बड़ी संख्या में समाज के लोगो एवं पत्रकारो की मौजूदगी में भगवान श्री राजीव लोचन व राजिम भक्तिन माता की पूजा-आरती कर चांवल, दाल, सब्जी का भोग लगाने के बाद कई हजारो लोगो को एक साथ भोजन परोसकर सामाजिक समरसता का परिचय दिया। पंडाल के नीचे हजारो लोग भोजन कर तृप्त हो गए। इस अवसर पर राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू और उसकी टीम अतिथियो एवं पत्रकारो का गुलाल लगाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने पूरे 15 दिनो तक मेले में आने वाले लोगो को बहुत ही श्रद्धा के साथ भोजन कराने के लिए साहू समाज एवं भक्तिन माता समिति की खुलकर तारीफ की। कहा कि साहू समाज हमेशा से अन्य समाजो के लिए अनुकरणीय पहल करता चला आ रहा हैं। इस आयोजन में स्थानीय सभी पत्रकारो की मौजूदगी के अलावा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू, शरद पारकर, पूरन यादव, श्याम साहू, भोले साहू, भवानीशंकर साहू, डॉ. लीलाराम साहू, महेन्द्र साहू, इमरान खान, थानेश्वर साहू, युवराज साहू, प्रवीण साहू, विकास राही, राहुल ठाकुर, नगर अध्यक्ष सचिव राजू साहू तरुण साहू झाड़ू राम साहू विष्णु साहू, किशन साहू, शुभम साहू, अमित साहू, रोशन साहू सहित बड़ी संख्या में भोजन करने कई हजारो लोग पंडाल में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button