सीएम की गलतबयानी पर बजरंगियों का भड़का आक्रोश, फूंका पुतला
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के भगवा रंग पर दिए बयान को लेकर प्रदेश भर में बवाल मचा हुआ है। बजरंगियों में बेहद आक्रोश है। सीएम के इसी गलतबयानी के खिलाफ मंगलवार को बजरंगियों ने गीदम बस स्टेंड में सीएम का पुतला फूंका और आक्रोश जताते हुए भुपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने पुतला छिनने एवं पुतला न जलने देने का भरपुर प्रयास किया मगर बजरंगी पुतला फूंकने में पूरी तरह सफल रहे।
गौरतलब है कि गत दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मीडिया को एक सार्वजनिक बयान दिया था जिसमें उन्होने कहा था कि बजरंगी गुण्डे भगवा कलर पहनकर अवैध वसूली करते हैं। मुख्यमंत्री के इसी बयान के बाद से विहिप/बजरंग दल व तमाम हिन्दू संगठन भड़का हुआ है। प्रदेश भर के तमाम शहरों में एवं जिलों में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला फूंका जा रहा है। इसी तारतम्य में मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले के गीदम नगर में भी विहिप/बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकालकर भुपेश बघेल हाय हाय, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बस स्टेंड परिसर में एकत्र होकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और तमाम पुलिस जवानों की तैनाती के बावजूद भी बजरंगी सीएम भुपेश बघेल का पुतला फूंक डाला। पुलिस ने भरसक प्रयास किया कि पुतले को न जलने दिया जाए मगर बजरंगी तो बजरंगी हैं उन्हें भला कौन रोक सकता है। तमाम प्रयासों के बावजूद बजरंगी पुतला फूंकने में कामयाब रहे। पुतला दहन उपरांत विहिप दंतेवाड़ा के जिला अध्यक्ष राजाराम वटटी ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद एक संवैधानिक पद होता है इस पद पर बैठा हुआ व्यक्ति अगर किसी समाज या संगठन के बारे में गलतबयानी करता है तो वो बिलकुल ही निन्दनीय एवं गलत है। विहिप बजरंग दल सीएम के इस बयान का पूरी तरह से भत्र्सना करता है। एक सीएम से इस तरह के बयान की कतई उम्मीद जनता नहीं करती है। श्री वट्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बजरंगियों को गुंडा शब्द से संबोधित कर अपनी ताबूत में खुद ही आखरी किल ठोंक दी है। उन्हें व उनकी पार्टी को ये बयान आने वाले समय में भारी महंगा पड़ेगा। उन्हें इसकी कीमत तो चुकानी ही होगी। बजरंगियों के ताकत व शौर्य का एहसास मुख्यमंत्री को जल्द ही हो जाएगा।