https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आसरा फाउंडेशन ने स्थापना दिवस पर दिव्यांग,वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान

महासमुंद । आसरा फाउंडेशन स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों ने 12 दिसम्बर को संस्था का आठवां स्थापना दिवस टाउन हाल महासमुंद में वृद्धजन, दिव्यांगो को शॉल,छात्रों को प्रशस्ति पत्र व महिला समूह के 300 सदस्यों को साड़ी भेंट कर मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरपी भतपहरी प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज थे अध्यक्षता नगरपालिका की अध्यक्षता श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग व विशिष्ट अतिथि एसआर बंजारे प्रदेश महासचिव, दिनेश बंजारे प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, कृष्णा चंद्राकर समाजसेवी परसकोल, नुतन कुर्रे,रेखराज बघेल, पार्वती सोनवानी, मुन्ना साहू, राजकुमार सोनवानी चंद्रशेखर चंद्राकर, रेशमी चंद्राकर,सरोज ध्रुव रहे। आसरा फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष ईषा टंडन ने संस्था के उद्देश्य की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के सीईओ अनिल कुमार कोसरे, दीपकराव भोंसले,नीलेश महापात्रा, कुसुम धीवर, कुंती परमार, चित्र कुमार भारती, महेंद्र सूर्यवंशी,भोलेश्वरी कोसरे, सविता डहरिया व महिला स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button