https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रोजा-इफ्तार में मांगी खुशहाली की दुआएं,जायरीनों का किया इस्तकबाल

भिलाई । अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी भिलाई की ओर से माहे रमजान में रोजा-इफ्तार और हज-उमराह के मुबारक सफर पर रवाना होने वाले जायरीनों का इस्तकबाल सेक्टर-6 जामा मस्जिद के कम्युनिटी हॉल में रखा गया। जिसमें 200 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की और मुल्क में अमन व खुशहाली के लिए सभी ने मिल कर दुआएं की। समिति की प्रेसिडेंट अंजुम अली ने बताया कि सभी ने मिलकर रोजा अफ्तारी की और नमाज पढ़ी। इसके बाद इस्तकबाल किया गया। जिसमें उमराह के सफर पर जाने वाले आयशा आलम और आलिमा गुल निशा के साथ हज के लिए जा रहे हाजरा, सलमा फारूकी, मोहम्मद शब्बीर अंसारी, जहूरन, उमर खान, नफीसा, रिजवान, शाहिद, रहमत खान, अशफाक, नसरुल्लाह, शेख नवाब और रूखसाना शेख का गुलपोशी के साथ इस्तकबाल किया गया। सभी जायरीनों ने इस इस्तकबाल के लिए कमेटी का शुक्रिया अदा किया और उनके हज-उमराह को मुकम्मल करने की दुआओं की अपील की। समिति के इस प्रोग्राम में कौसर खान, शबाना सिद्दीकी, नरगिस, डॉक्टर अमरीन लीना तजमीन, सैयद जमशेद अली, अनवर अली, आरिफ खान, शकील, रुखसाना सिद्दीकी, तौफीक, शोएब खान, शाहीन, फरीदा, जुल्फी, नाहिदा, दिलशाद, शम्सुन, एसएन शेख और आयशा आलम सहित तमाम लोगों ने अपनी भागीदारी दी। प्रेसीडेंट अंजुम अली ने बताया कि माहे-रमजान में कमेटी की ओर से गरीबों को राशन भी तकसीम किया जा रहा है। जिसमें अब तक 100 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को राशन किट तक्सीम की गई है। भविष्य में कमेटी की तैयारी ईद के मौके पर विशाल नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाने की भी है।

Related Articles

Back to top button