तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने शपथ ली
बीजापुर। नव वर्ष कर्मचारियों के लिए संघर्ष का वर्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ (जगदलपुर ) छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का बस्तर संभागीय सम्मेलन व जिला बस्तर का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को स्थानीय पटवारी सदन ,लालबाग जगदलपुर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीआर यादव प्रमुख संरक्षक एवं जी आर चंद्रा प्रदेश अध्यक्ष तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि आलोक यादव प्रांतीय कोषाध्यक्ष, जेपी उपाध्याय अध्यक्ष कोरबा, सुंदर सिंह ठाकुर पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष के गरिमामय उपस्थिति में एवम बस्तर संभाग के सातों जिलों के अध्यक्ष क्रमश _प्रदीप कदम कांकेर, यशवंत सिंह कोंडागाव,अशोक उसेंडी नारायणपुर,अंकित सिंह दंतेवाड़ा, महेश यादव सुकमा, बी राजा बाबू बीजापुर तथा अजय श्रीवास्तव बस्तर के अलावा विशेष रुप से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी श्री कैलाश चौहान एवं बस्तर जिला संयोजक श्री आर डी तिवारी की उपस्थिति में सभा में उपस्थित सैकड़ों कर्मचारी के मध्य में संपन्न हुआ! सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पीआर यादव एवं जीआर चंद्रा ने बस्तर जिला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भारती गिरी तथा तहसील शाखा अध्यक्ष क्रमश श्रीमती आशादान, तारा सिंह फूटान, दिनेश पांडे, प्रमोद पांडे ,शैलेश जोशी, आई एल पाटकर ,डीआर नेताम को विधि सम्मत संघ का शपथ दिलाया गया मुख्य अतिथि श्री पीआर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है और हमें अपने लंबित अधिकार के लिए एकजुट होकर पुन: संघर्ष करने की आवश्यकता है ,गृह भाड़ा भत्ता एवं अन्य भत्ता को सातवें वेतनमान में पुनरीक्षित करने की मांग आंदोलन, प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा जाएगा इसलिए कर्मचारी पुन: संघर्ष के लिए तैयार रहें !इसलिए नववर्ष को कर्मचारियों के लिए संघर्ष का वर्ष घोषित किया गया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा ने कहा कि मेरे द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के साथ छत्तीसगढ़ के समस्त पांचों संभागों में जाकर बैठक लिया जा रहा है रायपुर, बिलासपुर के पश्चात यह तीसरा सम्मेलन बस्तर में हो रहा है जिसके माध्यम से हम सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ेंगे उन्होंने बस्तर संभाग के समस्त सातों जिलों के अध्यक्षों से सदस्यता अभियान एवं संघ का आजीवन सदस्य बढ़ाने को कहा है।कार्यक्रम के अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ में एक मजबूत कर्मचारी संगठन है जिस तरह से सरकार ने छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारियों को गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान में देने का आदेश विगत माह में जारी किया है उसी तरह राज्य के कर्मचारियों को भी गृहभाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान में मिलना चाहिए इस हेतु नववर्ष में संगठन के द्वारा आंदोलन प्रारंभ करने की बात कही है!आज के इस कार्यक्रम में जिला बीजापुर के पूर्व अध्यक्ष ए सुधाकर राव तथा जिला बस्तर के सचिव बी भीमाराव के सेवानिवृत्ति पर उन्हें शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। अंत में नवनिर्वाचित बस्तर जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने उपस्थित समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।ॉ
आज के कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सचिव अतुल शुक्ला के द्वारा किया गया! कार्यक्रम के सफलता हेतु अनिल गुप्ता ,संजय चौहान, डार्विन जान, सुभाष पांडे ,राजेंद्र पांडे ,आरपी मिश्रा, रुपेश चौहान, जी एल यादव, संजय वैष्णव ,श्रीमती परवीन महतो ,सईदा खान का विशेष योगदान रहा ।