https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आधी रात को भीषण आग

भिलाई । भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र रावणभाठा घनी आबादी में स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में आधी रात को भीषण आग लग गई वहीं अल सुबह आकाश गंगा स्थित एन सोनी चश्मा-टोपी दुकान में आग लग गई सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दोनों घटनाओं में आग बुझा लिया, लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया दुर्ग जिला अग्निशमन अधिकारी कमांडेंट नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भिलाई के सुपेला रावणभाठा में रात करीब 3.30 बजे घनी आबादी के बीच स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पाकर सुपेला थाना के पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची फायर फाइटरों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे यह फर्नीचर फैक्ट्री बसंत विश्वकर्मा का बताया जाता है। फर्नीचर बनाने के लिए यहां रखे लकड़ी फोम जलकर खाक हो गए। बताया जाता है कि यहां कुछ केमिकल भी रखे हुए थे जो फर्नीचर में काम आते है जिसके कारण आग और तेजी से फैल गई यह आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है फिलहाल जांच जारी
टला बड़ा हादसा, घनी बस्ती की ओर जा सकती थी आग जिस फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगी वह घनी आबादी के बीच स्थित है। सभी घर एक दूसरे से लगे हुए हैं। साथ ही यहां कई पुस्तक दुकानें भी मौजूद है अगर यह आग फैलती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था फर्नीचर फैक्ट्री के बाहर उसके संचालक का कोई कांटेक्ट नंबर भी नहीं लिखा था जिसके कारण लोगों को सूचना देने में भी परेशानी हुई टोपी चश्मा दुकान में अल सुबह लगी आग सुपेला आकाशगंगा स्थित एन सोनी चश्मा दुकान में शनिवार सुबह 6.31 बजे आग लग गई। जिसमें टोपी, चश्मा, रुमाल स्कार्प, परफ्यूम, चैन, कान की बाली आदि दुकान में रखा पूरा सामान जल गया। फायरल दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दल ने बड़ी सावधानी से आग से भरे दुकान के अंदर घुसकर सिलेंडरों को बाहर निकाला।

Related Articles

Back to top button