https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गुरु घासीदास जयंती पर विधायक ने जैतखाम की पूजा की

कवर्धा । पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर विकासखंड पंडरिया के ग्राम बिरकोना में बाबा गुरुघासीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई एवं प्रदेश व क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद, जयंती समारोह में जैतखाम में पूजा-अर्चना की और बाबा गुरू घासीदास जी के जन्म के बारे में बताया, बाबा गुरु घासीदास जी सत्य अहिंसा, मनखे-मनखे एक समान, अंधविश्वास, आडम्बर से दूर रहने, नशा पान नहीं करने का उपदेश दिया, ऊंच-नीच के भेद भाव मिटाने के लिए बाबा गुरूघासीदास जी ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया, उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है दया करूणा, सत्य मार्ग पर चलने, नारी सम्मान एवं पशुओं से प्रेम करने कहा सतनाम के रास्ते पर चलने से जीवन में कामयाबी मिलती है। गुरू घासीदास बाबा ने तात्कालीन समय में जब मानव-मानव में असमानता की भावना थी, उस समय ‘मनखे-मनखे एके बरोबरÓ की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया गुरू घासीदास जी के संदेशों को दूर-दूर तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। इस अवसर पर श्री नविन जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष, श्री मनीष शर्मा जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब कबीरधाम, पालेश्वर चंद्राकर, हरेंद्र चंद्राकर, श्रीमती सविता चांदसे, राकेश चंद्राकर, सतीश कोठारी, हरेंद्र चंद्राकर, आशीष साहू, दुर्गेश, विक्की, ओमप्रकाश, संतन, अश्वनी, विजय, भिखु, मुकेश, खेमचंद, देवेंद्र एवं आसपास के ग्रामवासी सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button