जोगपाल के बच्चों ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलीला की दी प्रस्तुति
पत्थलगांव । बरसों इंतजार के बाद श्रीरामलला राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं, 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है,इस बीच भगवान राम की मूर्ति की पहली झलक भी सामने जा चुकी है। सभी तरफ खुशी एवं उत्सव का माहौल दिखायी पड रहा है,दिन शुक्रवार को यहा के सी.बी.एस.सी स्कूल जोगपाल मे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रामलीला का आयोजन किया गया था,जिसमे स्कूली बच्चो ने बढचढ कर भाग लेते हुये मनमोहक प्रस्तुति दी। स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया ने बताया कि जोगपाल में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलीला का उत्सव मनाया गया पूरा देश राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो चुका है। राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान की मनमोहक झांकी निकाली गई है,पूरा स्कूल जय श्रीराम के नारो से गुंज उठा था,बच्चो द्वारा एक से बढकर एक भजनो मे मनमोहक प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चो द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। श्री भाटिया ने बताया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी तरफ उल्लास का माहौल है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसकी खुशी में दीपोत्सव का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। उन्होने सभी से अपिल करते हुये कहा कि इस दिन को घरो मे रंगोली व दीपक जलाकर प्रभु श्री राम का स्वागत करें।