https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

महिलाओं को कानूनी अधिकारों व योजनाओं के प्रति किया जागरूक

फिंगेश्वर । समीपस्थ ग्राम बिजली में सेक्टर स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गयाण् इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमा निषाद सरपंच ग्राम पंचायत बिजली एवं अध्यक्षता जनपद सदस्य नंदूराम यादव ने कियाण् वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूरन लाल साहू प्राचार्य बिजलीए तोषण पटेल उपसरपंचए मोती निषाद सरपंच प्रतिनिधिए डोमन साहू विमला ढीढीए कुमारी निषादए कुमारी पटेलए चेमिन साहू पंच उपस्थित थेण्कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ हुआण् तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया गयाण्इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक पुष्पलता यादव ने महिला जागृति शिविर के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारोंए प्रावधानों का प्रति जागृत करनाए विभिन्न सामाजिक कुप्रथाओ के विरुद्ध महिलाओं को जागृत व संगठित करना तथा विभिन्न योजनाओ का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करना हैण् पदमा निषाद सरपंच ने कहा कि बेटियों और महिलाओं को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर प्रत्येक क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया नंदूराम यादव जनपद सदस्य ने कहा कि महिला जागृति शिविर से सभी माता एवं महिलाओं को मिलने वाली योजनाओं के लाभ लेते हुए आत्म निर्भरता के साथ साथ आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। पूरन लाल साहू प्राचार्य ने कहा कि जहाँ पर महिलाएं सशक्त होंगी वहाँ पर घरएपरिवारए समाज व राष्ट्र सशक्त होगा। आज नारी शिक्षाए स्वास्थ्य,सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में ब चक्कर भाग ले रही है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से महिला को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनने का अवसर जरूर मिलता है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित योजना जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाए नोनी योजनाए बाल संदर्भ योजनाए सुपोषण योजनाए सुकन्या योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा शिशुओं को अन्नप्राशन कराते हुए प्रश्न मंच एवं कुर्सी दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गयाण् जिनके विजेता प्रतिभागी को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात सभी महिला कार्यकर्ता एवं अतिथियों का सम्मान श्रीफल एवं कलम भेंटकर किया गया। आभार व्यक्त महिला पर्यवेक्षक ओमेश्वरी साहू ने किया। इस अवसर पर मीनाक्षी नेताम पर्यवेक्षक,हेमलता साहू पर्यवेक्षक, ईश्वरी साहू,,टानेश्वरी साहूए वंदना साहू, दुर्गा कामडी, राजकुमारी सोनवानी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुराइन निषाद, दुर्गादास, यामिनी दास, गौरी कामडी, शिवकुमारी ठाकुर, मालती कश्यप,रुखमणी यादव नीता सिन्हा,टेमन ध्रुव एमाधुरी गोस्वामी, शैलेंद्री यदु,मनु यादव, ब्रह्मणी ध्रुव, संध्या खूंटे,द्रौपदी यादव, गोमती निषाद एवं गांव के महिलाएं उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button