कोक ओवन बैटरी में प्लास्टिक बीड चार्जिंग सुविधा का दासगुप्ता ने किया उद्घाटन
भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने 23 दिसम्बर को कोक ओवन के कोल हैंडलिंग प्लांट-2 में प्लास्टिक बीड चार्जिंग सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक निर्विक बनर्जी, बीएसपी के कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक एस मुखोपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे। इस प्रकार छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड के अनुमोदन से कोक ओवेन बैटरी क्रमांक 5,6,9,10 में कोयले के साथ-साथ प्लास्टिक ग्रेन्यूल्स का प्रायोगिक उपयोग प्रारंभ किया गया है। यह सुविधा आरडीसीआईएस, सेल के परामर्श से कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग द्वारा इन-हाउस संसाधनों के साथ स्थापित की गई है और इसका उद्देश्य कोक बनाने की प्रक्रिया में कोयले के साथ-साथ कचरे के रूप में प्लास्टिक के दानों को मिलाना है। बीएसपी निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, द्वारा उद्घाटन के पश्चात बीएसपी के कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार द्वारा बटन दबाकर प्लास्टिक ग्रैन्यूल्स की चार्जिंग शुरू की। आरडीसीआईएस और कोक ओवन की टीम ने इस प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। यह सुविधा प्रायोगिक तौर पर छोटे स्तर पर शुरू की गई है। प्रयोग के दौरान, बड़े पैमाने पर प्रक्रिया की व्यवहार्यता के लिए पर्यावरणीय मापदंडों और कोक गुणों की निगरानी की जाएगी। उपयोग की गई प्लास्टिक की वस्तुओं से उत्पन्न कचरे का प्रबंधन, विशेष रूप से जिनका पुनर्चक्रण नहीं किया जा सकता है, एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन चुका है। प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, बीएसपी ने आरडीसीआईएस, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग, पर्यावरण प्रबंधन विभाग, आरसीएल, टीएसडी, वित्त एवं एमएम की टीम के संयुक्त प्रयासों से कोक ओवन बैटरियों में कोयले के साथ अपशिष्ट प्लास्टिक के दानों के उपयोग का चुनौतीपूर्ण कार्य पूर्ण किया है। इस अवसर पर सीजीएम इंचार्ज तापस दासगुप्ता, सीजीएम इंचार्ज असित साहा, सीजीएम इंचार्ज पी के सरकार, सीजीएम तरुण कनरार, सीजीएम एस के कर, सीजीएम तपन कुमार, सीजीएम डी एल मोइत्रा, सीजीएम सौम्य टोकदार और बीएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।