गीदम में पानी की समस्या हल करने छिंदनार वाटर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे नपं अध्यक्ष

गीदम । ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए नगर पंचायत गीदम की जनता को पानी की समस्या दूर करने नगर पंचायत गीदम लगातार प्रयास कर रहा हैं। इसी कड़ी में सोमवार को रजनीश सुराना, नगर पंचायत अध्यक्ष, ईई सीएसईबी दंतेवाडा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गीदम, ए ई , सीएसईबी गीदम की संयुक्त टीम के द्वारा छिंदनार वॉटर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कासोली और छिंदनार वॉटर प्लांट में आ रही तकनीकी समस्या को समझा। कासोली वाटर प्लांट में वोल्टेज की समस्या के बारे में कर्मचारियों ने अवगत कराया, जिसे ईई सीएसईबी के द्वारा वोल्टेज की समस्या का समाधान करने हेतु आश्वस्त किया, साथ ही कर्मचारियों को वोल्टेज के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए, जिससे नगर में बिना रुकावट के पानी पहुंचे। साथ ही छिंदनार वॉटर प्लांट के निरीक्षण के दौरान रॉ मोटर पम्प खराब पाए गए, जिसे तत्काल ठीक करने हेतु एसडीओ, पीएचई को निर्देशित किया, उन्होंने भी जल्द से जल्द खराब हुए मोटर को बनवाने हेतु आश्वस्त किया। संयुक्त टीम के निरीक्षण से विभिन्न समस्याओं का एक सार्थक समाधान निकला। सभी अधिकारियों ने भी अपने अपने तरफ से पानी की समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने हेतु प्रयास करेंगे। गीदम नगर में भरपूर पानी मिल सके इसी प्रयास से संयुक्त टीम ने आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरान नपं अध्यक्ष रजनीश सुराणा ने कहा कि इस संयुक्त टीम के निरीक्षण से जल्द से जल्द नगर को पानी की समस्या से निजात मिलेगा। इस दौरान सूरज सिंह ठाकुर, पार्षद एवं राजेश गुप्ता, वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।