शिवांगी,सुखबती ने जीत के लिए कोसरिया मरार पटेल समाज का आभार व्यक्त किया

छुरा । कोसरिया मरार समाज समाज घाटखाल्हे क्षेत्र-बोडऱाबांधा (छुरा) का वार्षिक सम्मेलन शाकंभरी शक्ति पीठ लोहझर में नव-निर्वाचित जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य, जनपद पंचायत छुरा के जनपद सदस्य सुखबती टांडे के विशेष आतिथ्य एवं घाड्डटखाल्हे क्षेत्र-बोडऱाबांधा (छुरा) के अध्यक्ष नारायण पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के आसंदी से नव-निर्वाचित जिला-पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी ने कहा कि मैं शाकंभरी नवरात्रि पर्व पर मां भगवती शाकंभरी देवी से आशीर्वाद मांगी थी, जिसे मां ने पूर्ण किया। यह मेरी जीत नहीं, ये आप सभी की जीत है। इस जीत के लिए मैं मरार पटेल समाज का हमेशा आभारी रहूंगी तथा मरार पटेल समाज के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहूंगी। विशेष अतिथि के आसंदी से जनपद पंचायत सदस्य सुखबती टांडे ने अपनी जीत का श्रेय मरार पटेल समाज को दिया एवं अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में मंदिर परिसर पर कांक्रिटीकरण कराने का आस्वासन दिया। नव-निर्वाचित ग्राम पंचायत लोहझर के सरपंच यसवंत ठाकुर ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय मरार पटेल समाज को दिया एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नारायण पटेल ने कहा कि मरार पटेल समाज हमेशा मेहनती और ईमानदार समाज है।एक छोटे से जमीन के टुकड़े पर मेहनत करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। सम्मेलन को शाकंभरी समाज के संयोजक एवं घाटखाल्हे क्षेत्र-बोडऱाबांधा (छुरा) के संरक्षक नारायण पटेल छुरा ने भी संबोधित किया। उसने अपने संबोधन में शाकंभरी शक्ति पीठ के निर्माण एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग के संबंध में जानकारी दिया। सम्मेलन में नव-निर्वाचित जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य- शिवांगी चतुर्वेदी, जनपद पंचायत छुरा के सदस्य-सुखबती टांडे, नगर पंचायत छुरा के पार्षद- बलराज पटेल, ग्राम पंचायत लोहझर के सरपंच-यसवंत ठाकुर, ग्राम पंचायत पिपराही के उपसरपंच-कृष्ण कुमार पटेल पिपराही एवं मरार पटेल समाज के सभी नव-निर्वाचित पंचों का समाज द्वारा सम्मान किया गया। सम्मेलन का आभार व्यक्त सचिव पिलेश्वर पटेल ने किया। सम्मेलन में कोसरिया मरार पटेल समाज घाटखाल्हे क्षेत्र बोडऱाबांधा (छुरा) के खुटैत रूपसिंग पटेल, संरक्षक -गैंदलाल पटेल, जीवनलाल पटेल, ठाकुर राम पटेल, संतोष पटेल, श्यामलाल पटेल, गंगाराम पटेल, छबिराम पटेल, गंगूराम पटेल, सलाहकार-सतीश पटेल, हेमलाल पटेल, रवि पटेल, प्रहलाद पटेल, युवराज पटेल, उपाध्यक्ष -प्यारेलाल पटेल, थुकेल पटेल, कोषाध्यक्ष -धनीराम पटेल, अंकेक्षक -बेदराम पटेल, मंच संचालक -हेमलाल पटेल, नोहर पटेल, उप-कोषाध्यक्ष -कुशल पटेल, सह -सचिव-भीखम पटेल, शाकंभरी समाज के सचिव- योगेश पटेल, शाकंभरी, महामंत्री-राधेलाल पटेल, उपाध्यक्ष-मोहन पटेल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष -चंद्रवती पटेल, पूर्णिमा पटेल, प्रमिला पटेल, अरूणा पटेल, यमुना पटेल, भाजपा से पुरूषोत्तम गिर गोस्वामी, बलराम निषाद, विक्की यदु, भानू प्रताप ठाकुर, घाटखाल्हे क्षेत्र एवं शाकंभरी समाज से कमल पटेल, राजेश पटेल, पीताम्बर पटेल, नरेश पटेल, हीरालाल पटेल, अघन पटेल, सुकदेव पटेल, मूलचंद पटेल, ओमप्रकाश पटेल, गुलाब पटेल, ईश्वर पटेल, रामजी पटेल, खेदूराम पटेल, प्रदीप पटेल, लोकेश्वर पटेल, युवराज पटेल, नकुल पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।