शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोपली में विदाई एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन

उतई । शासकीय पूर्व माध्यमिक खोपली में विदाई एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुरुआत मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई इसके बाद छात्रों ने अपने विद्यालय जीवन में यादगार अनुभव साझा किए और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने गीत ,नृत्य और विभिन्न प्रकार के प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। अंत में छात्रों को आशीर्वाद स्वरुप पानी बोतल और पेन भेंट किए गए।इस कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन कक्षा सातवीं और छठवीं के बच्चों के द्वारा मिलकर किया गया।इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान पाठक हरिश्चंद्र देवांगन, छबिलाल रघुवंशी, वर्तमान प्रधान पाठक सुंदरलाल देवांगन, कुमार साहू, शिक्षक लोकेश साहू, मनीष साहू, गिरीश साहू, दीपक साहू , नीधि गेडाम, रामती पाटिल,भुनेश्वरी देवांगन रानू यादव आदि उपस्थित थे।