https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति से लाभ न मिले दिनेश को

बीजापुर । जिला मुख्यालय के नक्सली हिंसा प्रभावित एरिया के आदिवासी ग्रमीण आय सड़क में उन्होंने कहा सरकार से मिलने वाली योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए । पिछले दिनों सरकार की योजना का लाभ लेने पहुंचे गंगालूर एरिया कमेटी डीवीसीएम दिनेश मोडियमा और उन की पत्नी कला तत्ती अपने परिवार के साथ नक्सल उन्मूलन नीति का लाभ लेने आत्मसमर्पण किया । इस बात से नाराज ग्रामीणों ने आज सैकड़ो की संख्या में निकालकर विरोध जताया कहा हजारों की संख्या में मुखबारी के नाम पर ग्रामीण व आदिवासी की हत्या करने वाले आत्मसमर्पित नक्सली दिनेश मोडियमा को सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए । उनके द्वारा गांव में दहशत फैलाकर मारपीट कर मौत की सजा देते थे । कई आदिवासी ग्रामीणों को जिसमें छोटे बच्चों से लेकर गांव के बुजुर्ग महिला पुरुष व सरकारी कर्मचारी तक को कभी नहीं छोड़ा पुलिस के जवान और परिवार के सदस्यों के साथ भी लूटपाट हत्या गाडिय़ों में आगजनी राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ ही सभी समाज के वरिष्ठों को बेरहमी से मौत के घाट उतरा सरकारी योजनाओं के विरुद्ध गांव वालों को भड़काना रोड पुल पुलिया मूलभूत सुविधा लेने से वंचित करना सरकारी भवनों को तोडफ़ोड़ करना तेंदूपत्ता संग्राहक व निर्माण कार्य ठेकेदारों से वसूली करना क्षेत्र के कई सरपंच पंच जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य को मारना जिले में कई अलग-अलग क्षेत्र में मुखबिरी के नाम पर आदिवासी ग्रामीणों को मौत के घाट उतारना पुलिस की गाडिय़ों को बम से उड़ाना ऐसी अनेकों अनेक घटनाएं उसने उनके द्वारा गंगालूर क्षेत्र में की गई और वह आसानी से आत्मसमर्पण कर सरकार की नक्सली उलमूलन नीति का लाभ लेकर लेना चाहते हैं वही आदिवासी ग्रामीणों ने बताया कि कल के दिन वह फिर से गांव में आकर ग्रामीणों को परेशान करना मौत के घाट उतारने का काम करेगा । इसीलिए शिकायत एवं दर्ज करने की बात कह कर ग्रामीणों ने रैली प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी बीजापुर को ज्ञापन सौप ।

Related Articles

Back to top button