धनोरा में श्रीराम कथा एवं मारुति यज्ञ की तैयारी जोरों पर
उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा में भक्तों एवं ग्रामीणजन के विशेष सहयोग से माघी पूर्णिमा मेला के अवसर पर श्री राम कथा एवं मारुति यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें श्री पंडित बाल व्यास तिलेन्द्र महराज जी अपने मुखारविंद से भक्तों को श्री राम कथा का श्रवण कराए गे एवं विद्वान पंडितो के द्वारा पुरे नौ दिन तक लगातार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक मारुति यज्ञ पाठ हवन मंत्र ध्वनि के साथ चलता रहेगा एवं समस्त ग्राम वासी भक्तों की मनोरंजन के लिए रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक ख्याति प्राप्त मंडली के द्वारा कार्यक्रम बांस गीत जस गीत झांकी नाचा गम्मत रामायण जगराता हरिकीरतन एवं 24 फरवरी को माघी पूर्णिमा मेला मंड़ाई एवं रात्रि में छतिसगढही सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर महादेव हिरवानी कृत की प्रस्तुति होगा 16 फरवरी को दोपहर 2 बजे से भव्य झांकी के साथ कलशयात्रा यात्रा गली भ्रमण किया जाएगा जिसमें दरबार के लक्ष्मण बाबा ने सभी भक्तों से अपिल की है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण आकर इस राम कथा एवं शोभा यात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाए।