कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चन्द्राकर ने नेहरू नगर में किया जन सम्पर्क
भिलाई । शुक्रवार को वैशाली नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चन्द्राकर ने अपने समर्थकों के साथ नेहरू नगर वार्ड 4 में ज़ोर शोर से जन सम्पर्क अभियान किया। मुकेश चन्द्राकर ने आगे कहा की जनता से मिल रहे समर्थन से यह निश्चित कहा जा सकता है कि वैशाली नगर में अपितु पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आ रहा है। 75 पार का नारा है निश्चित रूप से सत्य होता दिख रहा है। मुकेश चन्द्राकर चुनाव प्रचार के दौरान भी लगातार मैदान में पसीना बहा रहे हैं। सुबह से लेकर देर रात तक अलग-अलग समाज एवं सामाजिक प्रमुखों के साथ बैठकें मोहल्ला विकास समितियों एवं प्रमुख धार्मिक संगठन में लगातार स्थानीय लोगो से संपर्क एवं चर्चा का दौर जारी है। कांग्रेस नेत्री प्रतिमा चंद्राकर, वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह, कांग्रेस नेत्री गुरमीत सिंग धनई, छाया पार्षद भुनेश्वरी, अमित जैन, वार्ड अध्यक्ष अमित सिंह, किशन, संजू अजय गोविंद, कौशल यादव, बंटू शर्मा, करण, राजेश साहू, प्रियत नायर, मंजू दूबे अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।