नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष समेत 15 पार्षदों ने ली शपथ

दंतेवाड़ा। नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना में विजयश्री होने के 21वें दिन जिले के तीन निकाय दंतेवाड़ा, बचेली व किरंदुल में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष व पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 07 मार्च को दंतेवाडा, बचेली व किरंदुल में पालिका अध्यक्ष व पार्षदों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद पालिका कार्यालय में उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग हुई जिसमें किरंदुल में कांग्रेस प्रत्याशी पार्षद बबलु सिद्धकी, बचेली में भाजपा से सतीश प्रेमचंदानी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। दंतेवाड़ा पालिका में उपाध्यक्ष का चुनाव भी काफी रोमांचक रहा। भाजपा की ओर से वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद कैलाश मिश्रा खड़े थे तो वहीं कांग्रेस की ओर से वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद एन नागराजू उपाध्यक्ष बनने मैदान में थे। पार्षदों की वोटिंग हुई जिसमें कैलाश मिश्रा को 9 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पार्षद एन नागराजू को मात्र 7 वोट ही प्राप्त हो सके। इस तरह से कैलाश मिश्रा उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुए। नगर पंचायत गीदम व बारसूर में शपथ समारोह होना अभी बाकी है। यहां भी दोनों निकायों में भाजपा के ही उपाध्यक्ष बनेंगे इसकी प्रबल संभावना है।
दंतेवाड़ा नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को बस स्टेंड परिसर में संपन्न हुआ।
शपथ ग्रहण के लिए पूरे बस स्टेंड परिसर में टेंट शामियाना लगाकर भव्य रूप से सजाया गया था। बैंड बाजा की व्यवस्था भी की गई थी। पूरी भव्यता व तामझाम के साथ शाम 3.45 बजे अध्यक्ष पायल गुप्ता व जीते हुए सभी 15 पार्षद मंच पर पहुंचे। दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा, संगठन प्रभारी श्रीनिवास मद्दी, ओजस्वी मंडावी, चुनाव प्रभारी बृजमोहन देवांगन, भाजपा अध्यक्ष संतोष गुप्ता, रामबाबू गौतम, श्रीकुमार सिंह भदौरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी देवी प्रकाश सिंह चौहान, प्रकाश मालवीय, पीएन उरकूडे समेत कई अन्य नेताद्वय भी मंचासीन हुए। मुख्य अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भारत माता एवं आराध्य देव भगवान श्रीराम चंद्र जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साक्षी बनने बड़ी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित हुए थे। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मूलचंद चोपड़ा ने शपथ दिलाई। सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता ने पद व गोपनीयता की शपथ ली जिसके उपरांत एक साथ सभी 15 पार्षदों को शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वाले पार्षदों में एन.नागराजू, राधा नाग, जय प्रसाद नाग, इंद्रा ठाकुर, ज्योति राव, विमला नाग, श्रवण कडती,चंदन ध्रूव, नन्द कुमार भोगामी, मनीष भटटाचार्य, विमला रावत, कैलाश मिश्रा, मनोज मालवीय, अनिता शर्मा, एवं राजा शर्मा शामिल रहे। शपथ लेने उपरांत सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने मिलकर बिना भेदभाव के नगर का संपूर्ण सर्वागीण विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। विधायक चैतराम अटामी समेत उपस्थित सभी मंचासीन भाजपा नेताओं ने शपथ ग्रहण पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। श्री चैतराम ने कहा कि नगर विकास के लिए नगर जनप्रतिनिधि पूरी तरह से कृत संकल्पित रहें, शासन प्रशासन की ओर से नगर के चहुंमुखी विकास के लिए उन्हें हर संभव सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के सीएमओ श्री पालदास समेत पालिका के समस्त कर्मचारी, सफाईकर्मी उपस्थित थे।