https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिक्षक मोर्चा ने धरना, प्रदर्शन के बाद रैली निकाल मुख्यमंत्री ज्ञापन सौंपा

गरियाबंद । जिला मुख्यालय में पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा द्वारा धरना , प्रदर्शन के पश्चात रैली निकाल कर ज्ञापन मुख्यमंत्री, के नाम जिलाधीश के माध्यम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर देवभोग, मैनपुर, गरियाबन्द, छुरा एवं फिंगेश्वर विकासखण्ड के सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित थे।इससे पूर्व प्रांतीय निकाय के आह्वान पर एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन एवं रैली में शामिल होने जिले के शिक्षक साथियों ने सामूहिक अवकाश लेकर गांधी मैदान के धरना स्थल पर उपस्थिति दी। इस अवसर पर जिला संयोजक परमेश्वर निर्मलकर, प्रदीप पाण्डेय, संजय महाडिक, यशवंत बघेल,गिरीश शर्मा, जितेंद्र साहू, हुलस साहू, गोविंद पटेल ने अपना विचार रखा। धरना प्रदर्शन में जिला संचलक गन परमेश्वर निर्मलकर, संजय महाडिक, प्रदीप पांडेय, प्रांतीय सह संचालक यशवंत बघेल, गिरीश शमाँ। धरना एवं प्रदर्शन के पश्चात मोर्चा के बैनर तले रैली निकालकर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में पूर्व सेवा (शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना की जावे, पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा को केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जावे, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर किया जावे, पूर्व सेवा अवधि प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जनघोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतन प्रदान किया जावे, अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समय सीमा में 3 माह की वृद्धि किया जावे आदि मांग शामिल है।

Related Articles

Back to top button