पैरादान को बढ़ावा देने आम किसानों को करें जागरूक, अभियान में लाये तेजी: कलेक्टर
बलौदाबाजार । कलेक्टर रजत बंसल ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्यो की काम काज की समीक्षा किए। जिसमें उन्होनें मुख्यमंत्री के घोषणाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारीयों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होनें गांव- गांव में पैरादान को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान अवश्य चलाएं एवं पैरादान के महत्व एवं उपयोगिता को ग्रामीणो को अवश्य समझाए। इसके लिए सभी एसडीएम एवं सीईओ को अपने-अपने स्तर में बैठक कर क्रियान्वयन के संबंध में योजना बनाने का निर्देश दिए है। साथ ही अभी तक पैरादान के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दिए। जिले में अभी तक 420 गांवों में किसानों द्वारा अब तक 3 हजार 168 ट्रॅाली पैरादान इक_ा कर लिया गया है। जिसमें जनपद पंचायत बलौदाबाजार के 75 गांवों 844 ट्रॉली, सिमगा के 68 गांवों में 449 ट्रॉली, कसडोल में 116 गांवों में 323 ट्रॉली,पलारी के 70 गांवों में 504 ट्रॉली एवं भाटापारा के 91 गांवों में 1048 ट्रॉली शामिल है। इसके साथ ही कलेक्टर रजत बंसल ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने कहा है। जिसके तहत क्लब के माध्यम से पैरादान, स्वच्छता, तालाबों की सफाई, आम नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देने जैसे गतिविधियों का आयोजन कराने के निर्देश सभी एसडीएम, सीईओ को दिए है। उक्त बैठक में जिलें में खराब सड़कों के लिए स्वीकृत हुए कार्यो को समय सीमा के भीतर पूर्ण करनें के करनें के निर्देश सभी सम्बंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों दिए है। बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने आज विशेषकर धान खरीदी की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होंने कहा की धान खरीदी में किसी भी किसान को कोई भी समस्या नही होनी चाहिए। इस बात का विशेष ख्याल रखें। नये धान खरीदी केंद्रों में भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही धन्वंतरी मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राजीव युवा मितान क्लब, सी-मार्ट एवं अन्य निर्माण कार्यो की जानकारी, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गौधन न्याय योजना, गौ मूत्र,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव सहित सभी सँयुक्त कलेक्टर,डिप्टी कलेक्टर समस्त विभागों के जिला प्रमुख,सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहें।