डुमरडीह के नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने शपथ ली और गांव को हरा-भरा बनाने का संकल्प भी लिया शपथ

उतर्ई । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब निर्वाचित हुए सरपंचों को प्रभार मिलना शुरू हो गया है। को दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह के साथ सरपंचों ने अपना-अपना प्रभार संभाल लिया। ग्राम पंचायत डुमरडीह में पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच धर्मेंद्र बंजारे को सचिव शोभा राम डहरिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्यरत संस्था हितवा संगवारी के संयोजक रोमशंकर यादव व लेखराम सोनवानी द्वारा सभी नवनिर्वाचित पंचों एवं सरपंच को पौधा भेंटकर बधाई दी साथ ही पौधा को रोपित कर व उसे सुरक्षित रखने के साथ अपने क्षेत्र के आस पास को हरा भरा रखने के लिए संकल्प दिलाया। समारोह के बाद सरपंच धमेंद्र बंजारे ने कहा कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता गांव की मूल भूत सुविधा जैसे नाली ,सड़क,पानी ,बिजली की व्यवस्था करना है। तथा ग्राम पंचायत डुमरडीह को स्वच्छ सुंदर हराभरा डुमरडीह बनाना है। गांव के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे सभी की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों के साथ सहायक सचिव शोभा राम डहरिया भी मौजूद रहे। इस दौरान पंचगण लता मानिकपुर ,गोपाल वर्मा ,अमर सिंगबंजारे,कोमल बंजारे,संध्या भारती ,ज्योति चेलक,चमेली कोसरे, मिथलेश नारंग ,सुशील बंजारे ,पुर्णिमा चेलक उमेंद्र जांगड़े, शीतल पाटिल ,. ऊषा कुर्रे, उमेश बंजारे,.मोंगरा बाई कोसरे,नवलकिशोर सिंह,कांतिबाई देवांगनरेखक्षत्री,पुष्पाजांगड़े .कौशिल्या वर्मा ग्रामीण हरीश,लेखू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।