https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा

बचेली । रामनवमी के पावन अवसर पर मंगलवार दिनाक 21 मार्च को लौहनगरी बचेली में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका नगर में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर भारी जनसमूह एक झलक पाने और स्वागत करने के लिए खड़े थे।इस अवसर पर बचेली के बस स्टेंड से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महिलाएं, बच्चे, पुरुष सभी जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत कर रहे थे।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लौहनगरी बचेली में राम नवमी के अवसर पर इतनी विशाल शोभायात्रा निकाली गई। डीजे व दर्जनों ढोल नगाड़े के साथ भजनों व संगीत की धुन पर हजारों महिला पुरुष बच्चे हर्सोल्लास के साथ झूमते एवं नृत्य का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। यह विशाल शोभा यात्रा लौहनगरी बचेली के वार्ड क्रमांक 05 में स्तिथ बस स्टैंड से प्रारंभ हो कर पुराना मार्केट, हाईटेक कॉलोनी, घड़ी चौक ,सुभाष नगर,बीएसनल दुरभाष केंद्र भ्रमण करते हुए नगर के हदय स्थल मुख्य बाजार में स्थित हनुमान मंदिर में समापन की गई इस भव्य शोभायात्रा का आयोजन श्रीराम नवमी आयोजन समिति बचेली के द्वारा की गई थीं।

Related Articles

Back to top button