https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की हो रही दुर्घटना का एनएसयूआई ने अनोखे तरीके से विरोध किया

रायपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बेतहाशा महंगा किराया ,रेलवे का निजीकरण व पिछले 11 महीनो से सैकड़ों ट्रेनें रद्द,वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के हो रहे दुर्घटना का एनएसयूआई ने अनोखा तरीके से विरोध दर्ज किया है। एनएसयूआई प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के नेतृत्व में मंगलवार को राजधानी के रेलवे स्टेशन में सैकड़ों साथियों के साथ पटरी में उतरे और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बेतहाशा महंगा किराया ,रेलवे का निजीकरण व पिछले 11 महीनो से सैकड़ों ट्रेनें रद्द,वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के हो रहे दुर्घटना का जमकर विरोध करते हुए रेलवे चालक के सुरक्षा के लिए चालक को हेलमेट और मेडिकल किट दिया । हेमंत पाल ने कहा लगातार 11 महीनो से सैकड़ों ट्रेन रद्द होती आ रही है जिससे आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोग ट्रेन रद्द होने से रेलवे स्टेशन में सोने के लिए मजबूर है । ऐसे में मोदी सरकार वंदे भारत ट्रेन की शुरुवात कर आम लोगों को और परेशानी में डाल रही है वंदे भारत आम लोगो के लिए नहीं बल्कि खास लोगों के लिए बनाई गई है , हमें इस ट्रेन से कोई आपत्ति नहीं बल्कि व्यवस्था से आपत्ति है। देश में रेलवे निजीकरण हो रहा है जिससे ये संस्?थान मनमानी किराया वसूल रहे हैं आगे कहा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के हो रहे दुर्घटना का मोदी सरकार तो जिमेदारी नही लेगा इसीलिए रेलवे चालक के सुरक्षा के लिए चालक को हेलमेट और मेडिकल किट देते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय रेल मंत्री एवं रेल अधिकारियों से आग्रह किया कि वंदे भारत ट्रेन का ऐसा किराया तय हो जिससे आम जनता भी आसानी से सफर कर सके। इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव निखिल बंजारी , विकाश राजपूताना , मोनू तिवारी , हरिओम तिवारी ,विशाल कुकरेजा , कुनाल दुबे,विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, अजय बंजारे , अंकित शर्मा , पुनेश्वर लहरे , गावेश साहू , धनजय कोसले , रजत ठाकुर , शुभम शर्मा , सकड़ो साथी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button