भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बिचपुरिया ने छठ पर श्रद्धालुओं से की भेंट-मुलाकात
भिलाई । छठ महापर्व पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने नेहरू नगर, स्मृति नगर, भेलवा तालाब कोहका, शीतला तालाब, बैकुंठ धाम, राम नगर, हुडको सेक्टर 7, सेक्टर 2, सेक्टर 10, मरोदा टंकी, नेवई तालाब पहुंचकर छठी मैया का आशीर्वाद लिया और साथ ही आम जनता से भेंट मुलाकात कर सभी को शुभकामनायें दी और छठी मैया से प्रार्थना की कि सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण हो। साथ में बड़ी संख्या में पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता एवं आम जन उपस्थित रहे। विशेष रूप से जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह, मंत्री विजय जायसवाल, वरिष्ठ जन संजय दानी, ललन मिश्रा, सुपेला मंडल अध्यक्ष रूप राम साहू, कैंप मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पार्षद मुकेश अग्रवाल, चन्देश्वरी बांधे, भोला साहू, धर्मेंद्र दिवाकर, युवा मोर्चा जिला महामंत्री रितेश सिंह, मंडल महामंत्री किशन साहू, छाया पार्षद श्रीनिवास राव, धानेश्वर चौहान, संजय जायसवाल, धर्मेंद्र पांडेय, नवीन सिंह, सोम भट्ट उपस्थित रहे ।