https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जुनवानी रोड पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों को किया बेदखल

भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जोन 01 नेहरूनगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने शंकराचार्य कॉलेज रोड जुनवानी में सड़क किनारे बांस, बल्ली आदि से कब्जा कर व्यवसाय करने वाले कई लोगो को बेदखल किया है तथा ट्रैफिक भी क्लियर कराया है। शिकायत पर 15 से अधिक स्थानों पर कार्यवाही करते हुए तोडफ़ोड़ उपरांत सामग्री को जप्त भी किया गया। निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारी/कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में अवैध अतिक्रमण व कब्जा करने वालों पर कार्यवाही की गई है। जोन 01 नेहरूनगर के जोन आयुक्त राजेन्द्र नायक ने बताया कि शंकराचार्य कॉलेज रोड जुनवानी में सड़क के किनारे अवैध कब्जा करने वाले लोगो को हटाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि जुनवानी चौक से लेकर शुभम के मार्ट तक अतिक्रमण के उद्देश्य से सड़क के दोनो ओर विभिन्न स्थानों पर गुमटी, बांस, बल्ली व तिरपाल से अस्थाई घेरा कर तथा सड़क बाधा कर व्यवसाय किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर उपस्थित होकर उन्हें स्वयं से कब्जा हटाने समझाइश दी थी। लेकिन नहीं मानने पर जोन 01 की टीम तोडफ़ोड़ दस्ते के साथ पहुंची और तोडफ़ोड़ कर सामग्री को जप्त भी किया। बेतरतीब तरीके से सड़क किनारे अस्थाई रूप से दुकान लगाकर अवैध रूप से व्यवसाय करने के कारण जगह-जगह गंदगी फैल रही थी तथा इन दुकानों के सामने अव्यवस्थित तरीके से वाहनों के पार्किंग होने से आवागन बाधित होता था, जिसकी शिकायत नागरिकों द्वारा की गई थी। इस मार्ग पर स्कूल, कॉलेज और हास्पिटल होने की वजह से मार्ग में हमेशा भीड़-भाड़ रहता है इसलिए आवागमन में कोई बाधा न हो इसे देखते हुए कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button