https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

देश में फैल रही कोविड की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क रहे: छिकारा

गरियाबन्द । आज आयोजित समय सीमा की बैठक में जिलाधीश आकाश छिकारा ने विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित किया कि लगातार देश मे कोविड महामारी की शिकायतें आ रही है इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क रहें विशेष कर सर्दी खांसी बुखार आने वाले मरीजों की विधिवत जांच हो और समुचित दावों मरीज को प्रदान किया जाए इस पर विशेष ध्यान रखें । जिले में होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर उन्होंने कहा क्षसभी शिविरों के समुचित निगरानी हेतु एस डी ओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ को जवाबदारी सौपी गई ,साथ ही पी एम जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों को आवास सुविधा प्रदान करने हेतु विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया ।इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कमार मोहल्ला टोला गांव मे जिले के अंतर्गत इनकी संख्या 199 है जिसमें 20000 लोग चिन्नाकित लोग निवास करते हैं इनका जल्द से जल्द सर्वे कर इन्हें आवास प्रदान करने की योजना पर तत्काल अमल करना प्रारंभ करें साथ ही यहां रहने वालो को सर्व सुविधा युक्त पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा सचारँ की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए । जिलाधीश ने निर्देशित किया की प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी सभी प्रिंसिपल प्राथमिकता से प्रारंभ कर दें तथा आगामी दिनों में प्रिसिंपलो की एक आवश्यक बैठक आयोजित कर बच्चों की प्री बोर्ड की परीक्षा की तैयारी को लेकर समुचित देखरेख किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो ग्रामीणों को समुचित इसका लाभ मिलना चाहिए तथा जो भी आवेदन आते हैं उनका रिकॉर्ड और उनके आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई प्राथमिकता से करना है इस बात का विशेष ध्यान रखें ।साथ ही इन संकल्प यात्रा शिविरों में सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ।इस शिविर में आयुष्मान कार्ड, गैस सिलेंडर, कार्ड व के वी सी कार्ड का अधिक से अधिक वितरण हो इसका प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक हो, ग्रामीणों को जादा से जादा लाभ मिले शिविर में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दें और लोगों के जो समय अनुकूल मौसमी बीमारियां होती है उसमे जागरूकता लाने का प्रयास करें
जन चौपाल में मोतीराम कमार को मिला वन अधिकार पट्टा
जिला कार्यालय के अंतर्गत जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधीश आकाश छिकारा ने मोतीराम कुमार तौरंगा निवासी को वन अधिकार पट्टा सौपा इस शिविर में विशेष रूप से आवास सड़क शिक्षक अतिरिक्त कमरा पुल पुलिया की प्रमुख मांगे शामिल रही ।

Related Articles

Back to top button