https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शराब का पुतला दहन कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

तिल्दा-नेवरा । सेमरिया घाट से मुंगेली तक निकाली गई पदयात्रा के समापन के अवसर पर मुरारी मिश्रा जी ने बताया कि वह शराब छोड़ाओ गांव बचाबो अभियान पिछले 13 वर्ष से चला रहे हैं तथा 401 गांव में जाकार लगभग 1300 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं लोगों को शराब से होने वाले दुस्प्रभाव को समझा रहे हैं आगे बताया की शराब बंदी वाले अनेक प्रांतों में उन्नति के रास्ते भुले हैं युवाओं का भविष्य सुधारा है ट्यूशन स्कूल कॉलेज स्वास्थ्य सभी में सुधार आये हैं बिहार एक राज्य जो पिछला हुआ था वह आज शराब शराबबंदी होने से एक उन्नत राज्य की आगे प्रगति कर रहा है छत्तीसगढ़ में भी यदी शराब बंदी कर दी जाय तो छत्तीसगढ़ भी तेजी से प्रगति करेगा अभी शराब के कारण महिलाएं, बच्चे है, बुजुर्ग सभी परेशान है दो पुरुष अपनी सारे कमाई के पैसे शराब में उड़ा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार को शराब बन्दी के बारे में जल्द से जल्द फैसला लेकर इसे बंद करना चाहिए। इस पदयात्रा के दौरान जिन लोगो ने शराब के खिलाफ लड़ाई लड़ी एवम जीवन मे शराब पिया हो और यदि पी हो तो पिछले कई सालों से छोड़ दी हो तो वैसे लोगो का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले गौरी कुर्रे, रघुनाथ निषाद, झग्गर निषाद, समेलाल वर्मा, विश्वनाथ निषाद, जवाहर वर्मा, जितेंद्र वर्मा आदि आदि थे कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन एवम पड़ाव चौक मुंगेली में शराब का पुतला दहन किया गया।

Related Articles

Back to top button