सुबह सफाई दौरा, सडक किनारे रखे मलबा हटवाने आयुक्त ने सुपरवाइजर को दिये निर्देश
नाली में मलबा डालने पर संबंधित को नोटिस जारी करने कहा

राजनांदगांव 23 फरवरी। सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा द्वारा सुबह शहर में साफई निरीक्षण कर लोगों को समझाईस देकर गंदगी पाये जाने पर कार्यवाही भी की जा रही है। इस संबंध में जिलाधीश व प्रशासक श्री संजय अग्रवाल द्वारा भी समीक्षा कर निर्देश दिये गये है। आज के सुबह सफाई निरीक्षण में आयुक्त ने बल्देवबाग, ममता नगर एवं महामाया चौक में साफ सफाई देख मलमा रखने व प्लास्टिक, डिस्पोजल उपयोग पर सुपरवाईजर को कार्यवाही करने कहा।
ममता नगर क्षेत्र में साफ सफाई देख आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि सफाई ठीक है, लेकिन बेहतर सफाई के लिये और अच्छा कार्य करे। हाजरी रजिस्टर देख निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर कार्य करने कहा। उन्होंने रोड के किनारे रखे अवैध मलमा देख कहा कि मलमा रखने तथा नाली में मलमा डालने वालो को नोटिस जारी कर, जुर्माना लगावे। बल्देवबाग क्षेत्र में नाली के किनारे की कटिली झाडिया काटने, कचरा प्रतिदिन उठाने निर्देशित किये। बल्देवबाग एसएलआरएम सेन्टर में साफ सफाई रखने कचरे की प्रापर छटनी करने, गिला कचरा से खाद बनाने में तेजी लाने के निर्देश सेन्टर प्रभारी को दिये। प्रभारी द्वारा सेन्टर में असमाजिक तत्वों के घुसने को रोकने बाउण्ड्री वाल निर्माण, ग्रीन नेट लगाने तथा कन्पोस्ट पीठ की संख्या बढ़ाने की मांग की। जिस पर आयुक्त ने शीघ्र निराकरण करने कहा।
बसंतपुर महामाया चौक में साफ सफाई देख डिवाईडर के किनारे कचरा उठाने, रोड के किनारे सफाई करने के निर्देश सुपरवाईजर को दिये। महामाया चौक में गन्ना रस के ठेला वालों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नही करनें, कचरा नही फैलाने समझाईस दी गयी, उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के डिस्पोंज ग्लास से बीमारी का खतरा रहता है, इसका उपयोग न करने पूर्व से ही हिदायत दी जा रही है। नंदनी गन्ना रस ठेला तथा शौर्य गन्ना रस ठेला के संचालक से प्लास्टिक डिस्पोजल व स्ट्रा का बहुतायत उपयोग पर 5-5 सौ रूपये जुर्माना लगाया गया।