https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चर्चा जोरों पर

कवर्धा । सुबह सुबह देवांगन चाय दुकान पर चर्चा होती हुई दिखी की कई नए चेहरे और पुराने चेहरे चुनावी दौड़ में शामिल हो सकते है । पूर्व जिला पंचायत सदस्य जग्गू साहू , पूर्व जनपद सदस्य राम कुमार सिन्हा , बीजेपी से निर्मल द्वेदी , हरितीमा टीम सदस्य सुनील जैन , नितेश अग्रवाल , संजय चंद्रवंशी की चर्चा होती दिखी । वैसे नामों की लंबी लिस्ट है लेकिन पार्टी किसे टिकट देगी अभी तय नहीं है । लेकिन सुरक्षा और शराब बंदी की चर्चा भी होती दिखी और हो सकता की चुनाव में मुख्य मुद्दा बन भी सकता है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरी राम साहू ने कहा की ईमानदार और जिताऊ प्रत्याशी को टिकट दी जायेगी । सुनील जैन ने कहा की सुबह से ही पौधारोपण का कार्य करते है और बीजेपी संघटन जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाया जाएगा । सुनील जैन ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ राज्य में विकास की तस्वीर लोगो तक ईमानदारी से पहुंच रही है जिससे युवा , किसान और सभी लोग खुश है । बीजेपी नेता निर्मल ने कहा की पार्टी जो निर्देश देगी उसका पालन किया जायेगा और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मार्गदर्शन में विकास की तस्वीर दिख रही है । जिला पंचायत सदस्य सात , नो , दस , ग्यारह को लेकर चर्चा बहुत होती हुई दिख रही है वही कवर्धा शहर में नगरीय निकाय चुनाव की चर्चा गरम है ।

Related Articles

Back to top button