https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राजनांदगांव के 3 खिलाडिय़ों सहित छत्तीसगढ़ की टीम रांची के लिए रवाना

53वीं राष्ट्रीय पुरुष सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता

राजनांदगांव 23 फरवरी। विगत दिनों राजनांदगांव में आयोजित पुरुष सीनियर हैंडबॉल में राजनांदगांव की टीम दूसरे स्थान में रही जिसमें से उत्कृष्ट के के आधार पर राजनांदगांव के तीन खिलाडिय़ों का चयन किया गया जो 22/2/25 से 26/2/25 तक रांची खेलगांव में संपन्न होगी। छत्तीसगढ़ के टीम में राजनांदगांव के औमान तंबोली, राजाराम घृतलहरें, कोविद यादव शामिल हुए । इस अवसर पर राजनांदगांव की कोच श्रीमती शबनम फिरोज अंसारी जी ने बताया यह खिलाडी पूरे साल ग्राउंड में मेहनत करते है और शानदार प्रदर्शन कर टीम में बाकी खिलाडिय़ों जैसे अपना स्थान बनाते है। कोच ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button