https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

9 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

बीजापुर । बटालियन क्षेत्र में सक्रिय रूप से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन में कार्यरत 8 लाख रुपए के ईनामी पार्टी सदस्य, ्रह्रक्च डिवीजन में कार्यरत 5 लाख के ईनामी एसीएम, जगरगुण्डा एरिया कमेटी एवं दक्षिण सब जोनल ब्यूरो में कार्यरत 5 लाख रूपये के ईनामी 2 एसीएम कुल 23 लाख रूपये के ईनामी 4 माओवादी सहित कुल 9 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।
जिले में चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य, सड़क निर्माण, गांव तक पहुंचती विभिन्न सुविधिाओं ने इन्हें किया प्रभावित। संगठन के विचारों से हुआ मोहभंग और मिली निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक कलह के चलते किये आत्मसमर्पण । आत्मसमर्पित सभी माओवादियों ने कहा कि वे समाज के मुख्यधारा में जुड़कर स्वच्छंद रूप से पारिवारिक जीवन जीना चाहते है।वर्ष 2024 में माओवादी कैडर के छोटे-बड़े 189 माओवादी का आत्मसमर्पण, 58 माओवादियों का मारा जाना साथ ही 503 माओवादियों का गिरफ्तार होने के परिणामस्वरूप माओवादी संगठन कमजोर होते जा रहा है। जल्द ही क्षेत्र में विश्वास, विकास, सुरक्षा एवं शांति का सपना होगा साकार ।वर्ष 2025 में अब तक 40 – माओवादियो ने आत्मसमर्पण, 101- माओवादी गिरफ्तार एवं 56 माओवादी अलग अलग मुठभेड़ में मारे गए है।आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुडऩे वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रुपए नगद राशि प्रदान किया गया।छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति साथ ही छ0ग0 शासन द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर 9माओवादियों ने 25 फरवरी को ा आत्मसमर्पण किये। आत्मसमर्पित माओवादी के नाम/पद: इस प्रकार हैंलक्ष्मी माड़वी ऊर्फ खुटो पिता नंदा माड़वी उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिम्मापुर कर्कनपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, पदनाम-पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 पार्टी सदस्या, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय पुल्ली ईरपा ऊर्फ तारा पिता नारू ईरपा उम्र 20 वर्ष जाति दोरला निवासी बेलमनेण्ड्रा पुजारीपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम- एसीएम (्रह्रक्च डिवीजन), ईनाम 5.00 लाख रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय भीमे मड़कम पति देवा मड़कम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी मण्डीमरका वेंगुरपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, पदनाम एसीएम, जगरगुण्डा एरिया कमेटी, ईनाम 5.00 लाख, वर्ष 2011 से सक्रिय रमेश कारम पिता लच्छु कारम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा कारममीडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, एसीएम दक्षिण सब जोनल ब्यूरो/डाक्टर टीम, ईनाम 5.00 लाख, वर्ष 2008 से सक्रिय सिंगा माड़वी पिता भीमा माड़वी उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेददा धमावरम पटेलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पदनाम – धरमावरम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन सदस्य, वर्ष 2019 से सक्रिय रामलू भण्डारी ऊर्फ रामू पिता कन्ना भण्डारी उम्र 27 वर्ष जाति दोरला निवासी मारूड़बाका भटटीपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम – मारूड़बाका आरपीसी सीएनएम उपाध्यक्ष, वर्ष 2017 से सक्रिय
देवा मड़कम ऊर्फ मधु पिता स्व0 जोगा मड़कम उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेद्दाधरमावरम पटेलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पदनाम – धरमावरम आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय 8. रामा पूनेम ऊर्फ टक्का पिता मंगल पूनेम उम्र 30 वर्ष निवासी चिन्नागेलुर नदीपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2004 से सक्रिय हुंगा माड़वी ऊर्फ कटटी पिता स्व0 हड़मा माड़वी उम्र 19 जाति मुरिया निवासी धरमावरम पटेलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पदनाम- धरमावरम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय ।

Related Articles

Back to top button