नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
कवर्धा । कबीरधाम जिले के ग्राम रक्से में दिनांक 30 दिसंबर 2022 से गायत्री यज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा प्रारंभ होकर नूतन वर्ष 2023 के प्रथम दिवस में पूर्णाहुति संपन्न हुई ।गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिवस को ग्राम के श्रद्धालु माता बहनों ने अपने शरीर में पिला वस्त्र में अनुशासित होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से होकर मंगल कलश में जलाशय से जल लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंचे। इस कलश यात्रा में नन्हे से लेकर बड़े बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के प्रतिनिधि विद्वान महेंद्र व्यास जी की टोली द्वारा संगीत में वातावरण में प्रज्ञा पुराण के जिज्ञासा प्रखंड से मानवीय मूल्यों पर विस्तार से परिचित कराया गया। दूसरे दिन 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ ग्राम के गणमान्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति में तथा ग्राम रक्से के आसपास से आए परिजनों ने अपना संपूर्ण योगदान के साथ 33 करोड़ देवी देवताओं का आवाहन कर यज्ञ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।यज्ञ से वातावरण की शुद्धि एवं जन कल्याण में अभिवृद्धि हुई इसी दिन शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि विद्वान महेंद्र व्यास जी ने प्रज्ञा पुराण से षड विकार काम, क्रोध, लोभ ,मोह मद, मत्सर के विषय में सुखदेव जी द्वारा राजा परीक्षित के उद्धार की श्रृंखला पर विस्तार से संगीतमय वातावरण में अपना उद्बोधन दिया गया । जिसे परिजनों ने आत्म विभोर होकर श्रवण कर अनुपालन का संकल्प लिया गया। तीसरे दिन यज्ञ के साथ विभिन्न संस्कारों में 28 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार ह, 6 महिलाओं का पुंसवन संस्कार, 2 बच्चों का मुंडन संस्कार तथा 15 व्यक्तियों को गुरु दीक्षा संस्कार कराए गए ।ग्राम रक्से के आदर्श शिक्षक त्रिभुवन साहू के द्वारा परम पूज्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सप्त आंदोलन के श्रृंखला में शिक्षा आंदोलन को दृष्टिगत रखते हुए उनमें स्वप्रेरणा से एक महत्वपूर्ण एवं अनुकरणीय कोरोना काल मे ऑनलाइन के माध्यम से 3 घंटे नियमित नवोदय विद्यालय में चयन पूर्व तैयारी के लिए निशुल्क शिक्षा व मार्गदर्शन दी गई।परिणाम स्वरुप कोरबा, बिलासपुर, बेमेतरा ,कबीरधाम जिले के 15 विद्यार्थी चयनित हुए । बच्चों एवं उनके अभिभावकों को ग्राम रक्से के निवासी एवं गायत्री शक्तिपीठ मंडला के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी श्री राम जी चंदन एवं प्रज्ञा पुत्रो के हाथों फुल वर्षा के साथ एवं परम पूज्य गुरुदेव के सत साहित्य भेंट देकर सम्मानित किया गया ताकि इन बच्चों को शिक्षा के साथ विद्या का समावेश हो। त्रिभुवन साहू द्वारा व्यक्त कर अपील किया गया कि वह देश समाज के लिए एक होनहार भविष्य प्रशस्त करें। ग्राम रक्से सहित आसपास के समस्त श्रद्धालुओं की अपार भीड़ से गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ व सनातन धर्म के इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष संपन्न करने में एकजुटता की बात को शिरोधार्य किया गया।