नगर पंचायत उतई में चुनाव के पश्चात 2 निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल हुए

उतई । नगर पंचायत उतई में नवनिर्वाचित चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात कुछ ही दिनों में कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रहे रुस्तम नारंग ने भाजपा से बागी होकर अपने परिवार व अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है साथ ही साथ उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला।इसी क्रम में *वार्ड क्रमांक 2 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रही श्रीमति अलका रावत जी एवं उनके परिवार ने भी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बहादुर नेताम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री डिकेन्द्र हिरवानी, नेवई के वार्ड 34 के उपचुनाव में जीते हुए पार्षद राहुल राय, वार्ड 1 के नवनिर्वाचित पार्षद रमशिला धनंजय नेताम, वार्ड 3 के नवनिर्वाचित पार्षद राकेश साहू, वार्ड 9 के नवनिर्वाचित पार्षद द्वारिका साहू, पूर्व पार्षद डॉ प्रह्लाद वर्मा, पूर्व पार्षद संजय गिरी गोस्वामी, पूर्व वीरेंद्र गोस्वामी ,पूर्व विधायक प्रतिनिधि भावेश साहू , पूर्व एल्डरमेन प्रेम नारायण साहू, रमवती टंडन, आशीष रावत, योगेश मांडले, रविशंकर ऑथोडे, गुलशन शर्मा, शुभम बमभोले, चंद्रकांत पटेल, तोरण ठाकुर, मुकेश साहू, रमेश साहू, अनुप साहू, कमल, तोमन, गौरव शर्मा, सुप्रियो विश्वास, व अन्य लोग उपस्थित थे।