सेंट थॉमस स्कूल कार्यालय से चोरी किए गए कम्प्यूटर, उपकरण एवं नगद राशि 24 घंटे के भीतर बरामद
बीजापुर । संत थॉमस स्कूल बीजापुर के मैनेजर द्वारा थाना बीजापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 24-25/11/2023 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरो द्वारा विद्यालय कार्यालय में रखे कम्प्यूटर उपकरण एवं आलमारी में रखे नकदी रकम 76600/- चोरी कर ले गये है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बीजापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 24घंटे के भीतर घटना में शामिल विधि से संघर्षरत 05 बालको को चोरी की सम्पत्ति एवं नगद राशि के साथ पकड़ा गया । बालको से पूछताछ पर सभी ने स्वीकार किया कि वे अपना शौक पूरा करने के लिये चोरी की घटना को अंजाम दिये है । थाना कोतवाली द्वारा अपचारी बालकों के विरूद्ध भादवि की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । दिनांक 26/11/2023 को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कि पुराना बस स्टैंड बीजापुर निवासी कादिर खान पिता अब्दुल सलाम एवं उनकी माता मुमताज बेगम पति अब्दुल सलाम के द्वारा अवैध गांजा रखकर पुड़िया बनाकर विक्रय किया जा रहा है । सूचना के आधार पर बीजापुर कोतवाली प्रभारी एवं टीम द्वारा मुमताज बेगम के निवास स्थान पर दबिश देकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मुमताज बेगम के कब्जे से पेटी के अंदर रखे मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 1.100 किग्रा एवं गांजा विक्रय की राशि 98420/- रूपये नगद गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । प्रकरण में मुमताज बेगम एवं कादिर खान के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है ।