https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नाहरीवाल परिवार की निकली शोभायात्रा, जगह जगह महाराज जी का किया गया भव्य स्वागत

खरसिया । पितृमोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन नाहरीवाल परिवार खरसिया, रायपुर, नावापारा, बिर्रा द्वारा आयोजित की जा रहा है, जिसमे कथा वाचक श्री श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज श्रीधाम वृंदावन के श्रीमुख से भागवत की बयार बह रही है। यह कथा आज 5 सितंबर को आरंभ हुई और 11 सितंबर तक अजित सिंह नगर में चलेगी । कल गुरुवार को रामजानकी मंदिर गंज बाजार से सुबह भव्य शोभायात्रा निकली ये शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुँची इस्कान मंदिर से आये हरे रामा हरे कृष्णा ग्रुप ने सबका मन मोह लिया सैकड़ो की संख्या में नाहरीवाल परिवार के सदस्य इनके रिश्तेदार नगरवासी शामिल रहे।श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस कथा व्यास पाराशर महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का महात्मा का वर्णन करते हुए कहा कि जब तक किसी व्यक्ति की महिमा का ज्ञान नहीं तब तक उसे व्यक्ति के प्रति हमारी श्रद्धा नहीं होती जब उसे व्यक्ति की महिमा का या पद का ज्ञान हमें होता है तभी हम उसे व्यक्ति का आदर करते हैं उसी प्रकार किसी भी ग्रंथ में श्रद्धा करने के लिए उसकी महिमा का ज्ञान होना चाहिए इसीलिए प्रथम दिन भागवत का महात्मा श्रवण कराया जाता है इसी क्रम में वर्णन करते हुए पूज्य महाराज जी ने कहा श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से कितना भी पतित पापी क्यों ना हो उसका कल्याण हो जाता है यदि जीते जी भागवत कथा का श्रवण ना कर सके तो मरने के बाद भी यदि किसी भी रूप में कथा का श्रवण करता है तो उसका उद्धार हो जाता है।

Related Articles

Back to top button