तुकाराम चन्द्रवंशी ने कांवर यात्रा कर महादेव का जलाभिषेक किया
कबीरधाम । सावन का महिना चल रहा है और जिले भर के शिवभक्त अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ की शिवभक्ति मेें डूबे नजर आ रहे हैं। श्रावण मास के इस पवित्र महिने में हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में जिले के शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण अंचलों के शिव भक्त कांवर यात्रा भी कर रहे हैं। कोई मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर कवर्धा तक की कांवर यात्रा कर रहा है तो कोई मध्यप्रदेश के मण्डला जिले से मां नर्मदा का पवित्र जल कांवर में लेकर कांवर यात्रा कर रहा है। इसी कड़ी में कबीरधाम जिले के जिला पंचायत सदस्य एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी के नेतृत्व में अंचल के सैकड़ों युवाओं ने श्रावण मास के चौथे सोमवार को कांवर यात्रा की। चन्द्रवंशी के नेतृत्व में इन युवा शिवभक्तों ने पूरी श्रृद्धाभक्ति के साथ विकासखण्ड पंडरिया के दामापुर क्षेत्र में बहने वाली शिवगंगा हाफ नदी के तट से विधिवत पूजा अर्चना के साथ कांवर में नदी का पवित्र जल भरकर बोल बम के जयघोष के साथ अपनी कांवर यात्रा प्रारंभ की। केशरिया पोषाक में सजे धजे शिव भक्ति में लीन सैकड़ो युवा कांवरिया अपने अगुवा तुकाराम चन्द्रवंशी के नेतृत्व में पदयात्रा करते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़े। इस दौरान मार्ग में पडऩे वाले गांवों की महिलाओं ने हांथ में पूजा की थाल, आरती, फूल माला लेकर इन कांवरियों का भव्य स्वागत किया। कांवरियों की टोली अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए दामापुर से ग्राम अतरिया पहुंची जहां उन्होने स्थानीय शिव मंदिर में श्रीफल भेंटकर तथा पूजा अर्चना की और कांवर यात्रा को आगे बढ़ाया। कांवर यात्रा ग्राम निगापुर, अमलीमालगी, कुंआमालगी, कंझेटा, मोहतरा, कारीमाटी होते हुए ग्राम रुसे पहुंची जहां कांवरियों की टोली ने विश्राम किया और विशाल भण्डारा में प्रसादी गृहण की। तत्पश्चात कांवरियों की टोली ने अपनी कांवर यात्रा को आगे बढ़ाते हुए ग्राम मोहगांव, रैतापारा, संडी होते हुए सीणे स्वयं भू जालेश्वर महादेव के धाम डोंगरिया पहुंची। जहां सभी कांवरियों ने श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान जालेश्वर महादेव का अभिषेक किया और अपनी कांवर यात्रा को विराम दिया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने कहा कि पवित्र श्रावण मास में शिवभक्ति पूजन व जलाभिषेक का अपना अलग महत्व है। यही वजह है कि हमने अपने युवा साथियों के साथ अपने जिले, क्षेत्र और पूरे प्रदेश सहित देश के सुख, समृद्धि की कामना के साथ इस पवित्र श्रावण मास में कांवर यात्रा कर देवों के देव जालेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया है।